कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे, जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे राहुल गांधी, नया थीम सांग भी होगा लॉन्च
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा अब तक देश के 7 राज्यों से होकर गुजर चुकी है. इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश शामिल हैं.
100 Days Of Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को आज (16 दिसंबर) 100 दिन पूरे हो गए. राहुल गांधी 2800 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर चुके हैं. यात्रा अब तक देश के 7 राज्यों से होकर गुजर चुकी है. इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश शामिल हैं और फिलहाल 8वें राज्य राजस्थान में हैं. भारत जोड़ो यात्रा का 100वां दिन इसलिए भी खास है क्योंकि आज के दिन को कांग्रेस विजय दिवस के रूप में भी मनाती है.
आज भारत जोड़ो यात्रा को 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी जयपुर में अपनी आठवीं प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे. इस दौरान वह पत्रकारों के साथ देश की मौजूदा चुनौतियों पर बात करने के साथ ही यात्रा के अपने अनुभवों को भी शेयर करेंगे. साथ ही आज यात्रा का नया थीम सांग लॉन्च किया जाएगा. इस थीम सांग के गीतकार गुलजार, संगीतकार विशाल भारद्वाज, गायक सुखविंदर सिंह हैं.
तीन महीनों में यात्रा ने कई विवादों के दिया जन्म
कांग्रेस पर नजर रखने वालों का मानना है कि पार्टी को 2024 की राह पर कुछ ऐसे जवाब मिल गए हैं, जिनकी तलाश पार्टी कर रही थी, लेकिन सवाल यह है कि क्या इससे कांग्रेस को आगे चलकर चुनावी लाभ मिलेगा? कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए निकले इस पैदल मार्च ने पहले तीन महीनों में कई विवादों को जन्म दिया. राहुल गांधी की बढ़ती दाढ़ी से लेकर उनके कपड़े भी इस यात्रा के दौरान विवादों का मुद्दा बने. राहुल ने इस यात्रा के दौरान अपने समर्थकों के साथ-साथ आलोचकों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाबी हासिल की.
यात्रा से कितना हो रहा है पार्टी को चुनावी लाभ?
हालांकि, कुछ राजनीतिक पंडितों का मानना है कि यात्रा के लिए पार्टी के पास ज्यादा ठोस राजनीतिक उद्देश्य होने चाहिए थे और उन्होंने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावी राज्यों को छोड़ने के लिए भी पार्टी पर सवाल उठाए हैं. हालांकि, इसके बाद भी कांग्रेस ने हिमाचल में जीट हासिल की. हालांकि, गुजरात में पार्टी के लिए पहले से ज्यादा हालात बुरे रहे. फिलहाल यात्रा का कितना असर चुनाव में पड़ने वाला है इसकी साफ तस्वीर अगले साल सामने आएगी. क्योंकि 2023 में कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं.
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले बड़े चेहरे
बता दें कि यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी और लगभग आठ दिनों के ब्रेक के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ेगी. अबतक इस यात्रा में पूजा भट्ट, रिया सेन, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्म और टीवी हस्तियां शामिल हुई हैं. इसके अलावा पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास, शिवसेना के आदित्य ठाकरे और राकांपा की सुप्रिया सुले, और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी मार्च में शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: