Bharat Jodo Yatra: 'क्षेत्रीय दलों के पास राष्ट्रीय दृष्टिकोण नहीं', बोले राहुल गांधी
Congress Bharat Jodo Yatra: एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के जहां शुक्रवार को 100 दिन हो गए तो दूसरी तरफ राहुल गांधी ने विपक्षी एकता को लेकर जवाब दिया है.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार(16 दिसंबर) को कहा कि कोई भी क्षेत्रीय दल देश के लिए दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता और यही बात कांग्रेस पार्टी को दूसरों से अलग बनाती है. राहुल ने हालांकि यह भी कहा कि कांग्रेस को 2024 के आम चुनाव के लिए अन्य विपक्षी दलों के साथ काम करना चाहिए और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे इस संबंध में एक रणनीति तैयार करेंगे.
उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी की संगठनात्मक और धनबल के बावजूद, कांग्रेस ने उसके खिलाफ लड़ाई लड़ी और हिमाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव जीताॉ. राहुल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी(AAP) को 'कांग्रेस को निशाना बनाने के लिए प्रॉक्सी' के रूप में नहीं रखा गया होता तो कांग्रेस गुजरात में भी बीजेपी को हरा सकती थी.
'देश के दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करते.'
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हम अनेक विपक्षी दलों से अलग हैं. हम उनके साथ काम करते हैं, हम उनकी सराहना करते हैं, हम मानते हैं कि वे महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हम अलग हैं. हम जिस तरीके से अलग हैं वह यह है कि हम एक राष्ट्रीय विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं. हम देश के लिए एक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करते हैं.’’
उन्होंने दावा किया कि कोई भी क्षेत्रीय दल देश के लिए दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता. वे एक समुदाय के लिए या एक राज्य के लिए दृष्टिकोण (विजन) का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं, लेकिन वे देश के लिए एक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते.'
बीजेपी को कैसे हराते?
हाल के विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की सांगठनिक ताकत और धनबल के खिलाफ लड़ने के बावजूद कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में जीत हासिल की. उन्होंने कहा, ‘‘सच कहूं तो गुजरात में अगर आप को प्रॉक्सी के तौर पर पेश नहीं किया गया होता और कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया होता तो हम शायद बीजेपी को हरा देते.’’
कैसे चुनाव जीतेगी कांग्रेस?
राहुल गांधी ने कहा कि हालांकि वह बीजेपी के सिद्धांतों में विश्वास नहीं करते हैं, ' लेकिन उनमें इस बात को लेकर पूरी तरह स्पष्टता है कि वे कौन हैं. उन्होंने कहा, 'जिस दिन कांग्रेस पार्टी इस बात की गहराई को समझ जाएगी कि यह क्या है और इसका क्या मतलब है, वह हर चुनाव जीत जाएगी.'
यह भी पढ़ें-