Rahul Gandhi: कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज सातवां दिन है. कन्याकुमारी (Kanyakumari) से शुरू हुई ये यात्रा अब केरल (Kerala) पहुंच चुकी है. केरल में इस यात्रा का तीसरा दिन है. आज इस यात्रा की शुरुआत कन्यापुरम से सुबह सवा सात बजे के आसपास हुई. इस मौके पर लोगों की उत्साहजनक भीड़ देखने को मिली. ये यात्रा केरल में लगभग 18 दिनों तक चलेगी और 30 सितंबर के आस पास ये कर्नाटक (Karnataka) राज्य में प्रवेश करेगी.
‘भारत जोड़ो’ यात्रा के तहत 150 दिनों में पदयात्रा करते हुए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. सोमवार शाम को यात्रा समाप्त होने तक 100 किलोमीटर की दूरी तय की जा चुकी थी. तो वहीं, राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा कि भारत का सपना टूटा है, अभी बिखरा नहीं है. इस सपने को पूरा करने के लिए हम भारत को जोड़ रहे हैं. 100 किमी. पूरे हुए. हमने अभी बस शुरुआत की है.
कल्लम्बलम जंक्शन पर खत्म होगी आज की यात्रा
जब यात्रा यहां अत्तिंगल में दिन के अपने पहले पड़ाव बिंदु पर पहुंची, तो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘पदयात्रा अभी अत्तिंगल के पास ममोम में सुबह के पड़ाव बिंदु पर पहुंची है, जहां विभिन्न समूहों के साथ कई दौर बातचीत होगी.’’ यात्रा शाम पांच बजे फिर से शुरू हो गई और शाम को यहां कल्लम्बलम जंक्शन पर समाप्त होगी.
चुनाव जीतने के लिए नफरत का इस्तेमाल
कझाकूटम में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा था कि चुनाव नफरत, हिंसा और गुस्से से जीते जा सकते हैं, लेकिन इससे देश के सामने आने वाली सामाजिक-आर्थिक समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता. सोमवार को पदयात्रा के आगे बढ़ने के साथ ही लोगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही थी. लोगों की भारी भीड़ से उत्साहित गांधी ने बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने साबित कर दिया है कि नफरत का इस्तेमाल राजनीतिक रूप से और चुनाव जीतने के लिए किया जा सकता है, लेकिन इससे रोजगार (Employment) पैदा नहीं हो सकते.
ये भी पढ़ें-