Congress: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) बुधवार को कन्याकुमारी (Kanyakumari) से निकल चुकी है. इस यात्रा में कांग्रेस अपने साथ 60 कंटेनरों को भी लेकर चल रही है. ये कंटेनर ट्रकों पर लगाए गए हैं और इसको एक चलता-फिरता गांव कहा जा सकता है. करीब 150 दिनों की इस यात्रा में ये सारे कंटेनर साथ ही रहेंगे और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इन्हीं कंटेनरों में अपनी रात बिताएंगे. चलिए अब आपको इन कंटेनरों के बारे में भी जानकारी दे देते हैं.
कंटेनरों को ज़ोन में बांटा गया
कांग्रेस ने इन सभी कंटेनरों (Bharat Jodo Yatra Conainer) को अलग-अलग ज़ोन में डिवाइड किया है. उदाहरण के लिए, येलो ज़ोन में एक-एक बेड, एक काउच और अटैच्ड बाथरूम है. ऐसी ही एक कंटेनर में राहुल गांधी रहते हैं.
ब्लू ज़ोन के कंटेनरों में दो बिस्तर हैं और एक शौचालय है. वहीं रेड और ऑरेंज ज़ोन के कंटेनर में बिना वॉशरूम के चार लोग रह सकते हैं. गुलाबी क्षेत्र महिला यात्रियों के लिए है, जिसमें चार बेड और एक बाथरूम हैं. बेड स्टोरेज स्पेस के साथ आते हैं.
शौचालयों पर लिखा है 'T'
आम शौचालयों में तब्दील किए गए कंटेनरों पर 'टी' लिखा होता है. कुल मिलाकर सात शौचालय हैं. पांच पुरुषों के लिए और दो महिलाओं के लिए. प्रत्येक शिविर स्थल में एक सामान्य भोजन क्षेत्र भी होता है. इसी के साथ कंटेनर के रख-रखाव के लिए हाउसकीपिंग टीमें हैं.
एआईसीसी महासचिव प्रभारी संगठन के सी वेणुगोपाल और एआईसीसी सचिव वामशी चंद रेड्डी कंटेनर नंबर 3 साझा कर रहे हैं, जबकि नंबर 4 में राहुल के कर्मचारी अलंकार सवाई और केबी बायजू हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश कंटेनर नंबर 15 (ब्लू ज़ोन) में हैं.
शराब और तंबाकू धूम्रपान प्रतिबंधित
वैन पर लगाए गए नोटिस में 'कुछ क्या करें और क्या न करें' का उल्लेख किया गया है. शिविर स्थल पर शराब और तंबाकू के साथ-साथ धूम्रपान का सेवन पूरी तरह से प्रतिबंधित है. वैन के अंदर खाने-पीने की भी मनाही है. यात्रियों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपने लॉन्ड्री को एक तय स्थान पर छोड़ दें, जिसे तीसरे दिन धोया और इस्त्री किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: यात्रा के दौरान इन 60 कंटेनरों में रात बिताएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता, राहुल गांधी भी रहेंगे साथ
ये भी पढ़ें- Marital Rape: पत्नी के साथ जबरन संबंध बलात्कार है या नहीं? 19 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई