एक्सप्लोरर
Advertisement
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर नया विवाद, तमिल पादरी के साथ वायरल वीडियो पर हमलावर बीजेपी हुई
तमिल पादरी जॉर्ज पोन्नैया ने कहा कि ईसा मसीह ही एक वास्तविक भगवान है जो एक मानव व्यक्ति के रूप में प्रकट हुए हैं. वे किसी शक्ति (हिन्दू देवी) की तरह नहीं थे.
Bharat Jodo Yatra: बीजेपी ने शनिवार को राहुल गांधी की 150 दिनों की भारत जोड़ो यात्रा पर एक नया विवाद खड़ा कर दिया. दरअसल शुक्रवार की शाम राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कैथोलिक पादरियों से मुलाकात कर रहे थे, जिसमें उनके साथ विवादित पादरी जॉर्ज पोन्नैया भी नजर आए. जहां से एक वायरल वीडियो सामने आ जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है.
वीडियो में राहुल गांधी जीसस क्राइस्ट (ईसा मसीह) पर चर्चा करते हुए सवाल किया कि क्या वह असली भगवान थे? जिसके जवाब में जॉर्ज पोन्नैया ने कहा वह एक वास्तविक भगवान है जो एक मानव व्यक्ति के रूप में प्रकट हुए हैं. वे किसी शक्ति (हिन्दू देवी) की तरह नहीं थे.
बीजेपी ने खड़े किए सवाल?
बीजेपी ने खड़े किए सवाल?
वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा, "इस आदमी को पहले भी उसकी हिंदू के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए गिरफ्तार किया गया था." पूनावाला ने अपने ट्वीट में यह भी कहा, "इस पादरी ने कहा था कि मैं जूते पहनता हूं क्योंकि ये हमें भारत माता की गंदगियों से दूषित होने से बचाती हैं." राहुल गांधी और जॉर्ज पोन्नैया के बातचीत का वीडियो सामने आने पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज करते हुए लिखा कि भारत तोड़ो आइकन के साथ भारत जोड़ो?"
It's Rahul Gandhi's Nafrat Jodo Abhiyan. Today they've made a person like George Ponnaiah the poster boy of Bharat Jodo Yatra who challenged, threatened Hindus & said inappropriate things about Bharat Mata. Congress has a long history of being anti-Hindu: Shehzad Poonawalla, BJP pic.twitter.com/HMtdnY8MiR
— ANI (@ANI) September 10, 2022
कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार
भारत जोड़ो यात्रा पर नए विवाद पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है. जयराम रमेश ने लिखा कि महात्मा गांधी, नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पंडारे, एमएम कलबुर्गी और गौरी लंकेश जैसे लोगों की हत्या के लिए जो जिम्मेदार लोग हैं आज वही सवाल उठा रहे हैं.
जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "क्या अजीब मजाक है! भारत जोड़ो यात्रा की भावना को ठेस पहुंचाने की ऐसी कोशिशें बुरी तरह से विफल होंगी." भाजपा की हेट फैक्ट्री का एक नृशंस ट्वीट वायरल हो रहा है. इसका ऑडियो में रिकॉर्ड किए गए किसी भी तरह के संबंध से कोई लेना-देना नहीं है. यह बीजेपी की एक शरारत है. भारत जोड़ो यात्रा के सफल शुरुआत और जनता से मिल रहे समर्थन को देखकर बीजेपी हताश हो गई है.
उन्होंने पिछले साल जुलाई में मदुरै के कालीकुडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, द्रमुक सरकार के मंत्री और अन्य के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में पादरी जॉर्ज पोन्नैया गिरफ्तार किया गया था. राहुल गांधी ने पोन्नैया से मुट्टीडिचन पराई चर्च में मुलाकात की थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion