(Source: Matrize)
'भारत जोड़ो यात्रा हमारे लिए तपस्या है, देश की आवाज दबाए जाने, डर और बंटवारे के खिलाफ है'- कुरुक्षेत्र में बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi ने कहा, ''मैं हरियाणा की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. आपने इतनी शक्ति दी, हम उसके लिए बहुत-बहुत आभारी हैं. हम यहां सड़कों पर चले हैं और यहां की सच्चाई देखी है."
Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' हरियाणा से गुजर रही है. हरियाणा से यात्रा पंजाब में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रविवार को 10वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने कहा, "हमें दक्षिणी राज्यों में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिर महाराष्ट्र में भी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला. इसके बाद इन्होंने (बीजेपी) कहा कि हिंदी बेल्ट में हमें लोगों का समर्थन नहीं मिलेगा और यात्रा फ्लॉप साबित होगी, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ."
राहुल गांधी ने आगे कहा, "मैं हरियाणा की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. आपने इतनी शक्ति दी, हम उसके लिए बहुत-बहुत आभारी हैं. हम यहां सड़कों पर चले हैं और हमने यहां की सच्चाई देखी है." राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में डर फैलाया जा रहा है, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाया जा रहा है और इसी सबके खिलाफ ये यात्रा है.
'हम गरीब लोगों के साथ चलना चाहते हैं'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा इस यात्रा का एक लक्ष्य पर्सनल भी है. हम इस यात्रा को तपस्या की तरह देख रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा, "हम गरीब लोगों के साथ चलना चाहते हैं. अगर यात्रा से राजनीतिक फायदा हो या नुकसान हो, उस पर मैं कुछ नहीं कह सकता."
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में आर्थिक रूप से भेदभाव हो रहा है. मीडिया और कई संस्थाएं दो-तीन-चार लोगों के हाथों में हैं. इसी के खिलाफ ये यात्रा है. आज देश में भयंकर तरीके से बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि यात्रा के बाद एक और काम होगा, जिसका जवाब मिल जाएगा.
यह पूछे जाने पर कि राहुल गांधी में यात्रा शुरू होने से पहले और अब तक कितना फर्क आया है, इस पर उन्होंने कहा कि ये तो आप लोगों को तय करना है. ये मेरा फैसला नहीं है. ये आप तय करें कि राहुल गांधी कौन हैं और क्या बदलाव आया.
'आप डायवर्ट करने की कोशिश करते हो'
आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम का चेहरा कौन होगा? इस पर राहुल गांधी ने कहा, "हमारा टारगेट सिर्फ यात्रा का है और आप डायवर्ट करने की कोशिश करते हो. आपको कहा गया है कि यात्रा को दिखाओ मत. सोशल मीडिया पर धमाल मचा हुआ है, लेकिन राष्ट्रीय मीडिया पर कुछ नहीं दिख रहा है."
कांग्रेस का संगठन कब बनेगा?
राहुल गांधी ने कहा कि ये कहना बिल्कुल गलत है कि संगठन नहीं है. संगठन आपको सड़कों पर दिख रहा होगा. खरगे जी अध्यक्ष हैं, मैं कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं हूं. ये सवाल आपको खरगे जी से पूछना होगा कि हरियाणा के संगठन में कभी इम्प्रूवमेंट होगा?
'क्या आप नरेंद्र मोदी से ये सवाल पूछ सकते हैं'
राहुल गांधी से जब छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "ये जो आपने पूछा है, ये आप नरेंद्र मोदी के सामने रख सकते हैं? देश की जनता को बांटकर उनमें नफरत फैलाई जा रही है. क्या कांग्रेस पार्टी ये करती है? क्या कांग्रेस ने कभी ये कहा है कि एक धर्म को दूसरे से लड़ाना चाहिए? वहां जो डर का माहौल है, उसको हम देखेंगे और मैं उस पर बोलूंगा."
गौरतलब है कि हरियाणा में 21 से 23 दिसंबर तक यात्रा के पहले चरण में 130 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी और यह नूंह, गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों से गुजरी थी. इस यात्रा ने उत्तर प्रदेश से गुरुवार शाम फिर से हरियाणा के पानीपत में प्रवेश किया.
'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी के राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ संपन्न होगी. यह पदयात्रा अभी तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से गुजर चुकी है.
ये भी पढ़ें- 'क्या मुझे प्रधानमंत्री के पैर छूने पड़ेंगे?' ममता और केंद्र के बीच MNREGA के बकाए को लेकर खींचतान जारी