Bharat Jodo Yatra: 'हिन्दुस्तान जानता है कि नरेंद्र मोदी नहीं, अडानी-अंबानी की है सरकार'- लाल किले से बोले राहुल गांधी
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर सियासी हमला किया है. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों का ध्यान भटका रही है.
![Bharat Jodo Yatra: 'हिन्दुस्तान जानता है कि नरेंद्र मोदी नहीं, अडानी-अंबानी की है सरकार'- लाल किले से बोले राहुल गांधी Congress Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi Slams Narendra Modi and BJP Delhi Red Fort Bharat Jodo Yatra: 'हिन्दुस्तान जानता है कि नरेंद्र मोदी नहीं, अडानी-अंबानी की है सरकार'- लाल किले से बोले राहुल गांधी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/4b56f85efc3eff606729de5d9886fbbd1671886896079528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के लाल किला पहुंच गई है. उन्होंने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं बल्कि अंबानी और अडानी की सरकार है.
राहुल गांधी ने शनिवार (24 दिसंबर) को कहा. ''पूरा देश जानता है कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं, अंबानी अडानी की सरकार है. मैं 2,800 किमी चला, मुझे कहीं भी नफरत या हिंसा नहीं दिखी मगर मैं जब भी न्यूज चैनल खोलता हूं तो हमेशा नफरत-हिंसा दिखाई देती है.'' उन्होंने साथ ही कहा कि यह लोग देश में नफरत और डर फैला रहे हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये आपका ध्यान इधर से उधर लेकर जाना चाहते हैं. जो सच्चे मुद्दे हैं उस पर आपका ध्यान गलती से भी नहीं चला जाए.
'इनमें कितना दम है'
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी औऱ बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने के लिए हजारों- करोड़ रुपये लगा दिए. मैंने एक शब्द नहीं बोला क्योंकि मुझे देखना था इनमें कितना दम है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी हिंदू धर्म की बात करती है, लेकिन हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि गरीबों को कुचला जाए? कमजोर लोगों को मारा जाए?
चीन को लेकर क्या बोले?
पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि बॉर्डर पर कोई नहीं आया तो सेना ने फिर 21 दौर की बात क्यों की? हमारी चीन ने 2 हजार स्कावर किलो मीटर जमीन कैसे हड़प ली? आपके सेलफोन और जूते पर पीछे लिखा दिखेगा कि मेड इन चाइना. हमें मेड इन इंडिया लिखना है. ऐसा दिन आना चाहिए है कि शंघाई में कोई जूता देखें तो उसे मेड इन इंडिया दिखे. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा.
रोजगार कैसे मिलेगा?
राहुल गांधी ने कहा कि अगर इस देश को कोई रोजगार दे सकता है तो वो किसान और छोटे व्यापारी दे सकते हैं क्योंकि ये देश में लाखों हैं. ये लोग 24 घंटे लगे रहते हैं. इनके लिए बैंक के दरवाजे बंद रहते हैं. हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को 1 लाख करोड़, 2 लाख करोड़, 3 लाख करोड़ आसानी से दे दिया जाता है मगर ये (किसान और छोटे व्यापारी) बैंक के सामने जाते हैं तो इनको धकेलकर निकला दिया जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)