जम्मू-कश्मीर में क्या है कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा मुद्दा? राहुल गांधी ने बताया
Rahul Gandhi Speech In Jammu: राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए स्टेटहुड से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा, "हम स्टेटहुड को वापस लाने में दम लगा देंगे."
Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया. सोमवार (23 जनवरी) को उन्होंने यहां स्टेटहुड को लेकर कहा, "हम जम्मू-कश्मीर में स्टेटहुड को वापस लाने में दम लगा देंगे. राज्य के लिए स्टेटहुड से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है."
राहुल बोले- जम्मू में सबसे ज्यादा बेरोजगारी
राहुल गांधी ने कहा, ''मुझे यह देखकर दुख होता है कि जम्मू-कश्मीर को बाहर के लोग चला रहे हैं. उनको (बीजेपी) नहीं दिख रहा कि हिंदुस्तान में सबसे अधिक बेरोजगारी जम्मू में है. कश्मीरी पंडितों के साथ सरकार अन्याय कर रही है.'' राहुल ने कहा, ''मैं हैरान हुआ जब उनसे मिलने आया तो कश्मीरी पंडितों ने कहा कि हमारा प्रतिनिधिमंडल एलजी से मिलने गया था तो उन्होंने डेलिगेशन को कहा कि आपको भीख नहीं मांगनी चाहिए."
'कश्मीरी पंडित भीख नहीं, अपना हक मांग रहे हैं'
राहुल बोले, ''मैं एलजी से कहना चाहता हूं कि ये भीख नहीं, अपना हक मांग रहे हैं. एलजी को इनसे माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्टेटहुड का मुद्दा उठाएगी. स्टेटहुड को वापस लाने में हम दम लगा देंगे."
'लोगों के प्यार और मोहब्बत से हमें ठंड नहीं लगती'
राहुल ने कहा, ''मैंने पहले ही कहा था कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं. इस यात्रा के दौरान हर प्रदेश में हमें यह दुकान दिखी. ऐसे समय में जबकि लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है और यह आप समझते हो. हमने देश के मुद्दों पर बोलना चाहा, तो लोकसभा में माइक बंद कर दिया जाता था. हमारी इस यात्रा से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी. लोग एक-दूसरे से जुड़ रहे हैं. हमें आप इतना प्यार और मोहब्बत दे रहे हो कि ठंड नहीं लगती.''
जम्मू के सतवारी पहुंची 'भारत जोड़ो यात्रा'
बता दें कि 'भारत जोड़ो यात्रा' आज का 22 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर जम्मू के सतवारी पहुंच गई है. सतवारी में मंच से राहुल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. मंच पर पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने सुभाष चंद्र बोस को पुष्प अर्पित किए.
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने यात्रा में शामिल होने वालों को धन्यवा दिया. उन्होंने कहा, ''आपने इस यात्रा को प्यार दिया, मैं इसका शु्क्रिया अदा करता हूं. चार महीने पहले हमने इस यात्रा की शुरुआत की और इससे हमने बहुत कुछ सीखा.''
'किसानों ने देश की पॉलिसी के बारे में समझाया'
राहुल बोले, ''किसानों ने हमें देश की पॉलिसी, व्यापारियों ने जीएसटी और कोविड के बारे में समझाया.''
कांग्रेस नेता ने अग्निवीर योजना पर भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया.'' राहुल बोले, ''ये अग्निवीर बनाने की योजना लाए हैं. इनको आर्मी का चरित्र समझ नहीं आया. किसी भी काम को सीखने के लिए समय 7-8 साल लगते हैं.''
'सेना रिश्ते के बल पर लड़ती है'
राहुल ने कहा, ''आर्मी एक परिवार है. सेना रिश्ते के बल पर लड़ती है और यह रिश्ता बनाने और मजबूत होने के लिए 7-8 साल लगते हैं. बीजेपी को यह समझ नहीं आया. सेना में आने पर सैनिक बनने में वक्त लगता है. लेकिन ये (मोदी सरकार) सेना को कमजोर कर रहे हैं. यह बात सब सैनिक जानते हैं, लेकिन वो बोलेंगे नहीं.''
2-3 उद्योगपतियों के लिए काम कर रही सरकार
राहुल ने कहा, ''यह सरकार 2-3 उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. नोटबंदी और जीएसटी छोटे व्यापारियों को मारने की कोशिश है. जो देश को रोजगार देने वाले छोटे उद्योगपति हैं, उनकी कमर तोड़ दी गई है." उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल की कीमतों को कम नहीं किया जा रहा. सरकार को पेट्रोल से बचे पैसे कहां जा रहे हैं?
'3500 किलोमीटर चलना आसान नहीं'
राहुल ने कहा, ''भारत जोड़ो यात्रा दक्षिण से लेकर उत्तर तक 3500 किलोमीटर की है. इतना चलना आसान नहीं है. जो लोग कह रहे थे कि राहुल गांधी टी शर्ट में क्यों है. मैं कहूंगा कि आप इतना प्यार और मोहब्बत दे रहे हो कि ठंड नहीं लग रही.''