हिमाचल पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी बोले- 3-4 लोगों के लिए चल रही केंद्र सरकार
Bharat Jodo Yatra: कांगड़ा जिले के इंदौर के मीलवां के रास्ते से भारत जोड़ो यात्रा ने हिमाचल प्रदेश में एंट्री ले ली है.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एंट्री हो गई है. कांगड़ा जिले के इंदौर के मीलवां के रास्ते यात्रा ने एंट्री ली. वहीं, हिमाचल में प्रवेश के बाद राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र पर जमकर हमला बोला है.
कांग्रेस सासंद बोले, हमने ये यात्रा देश में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर शुरू की. हमारा लक्ष्य प्यार बांटना है. उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा, 3-4 लोगों के लिए पूरी सरकार चलाई जा रही है. जो भी होता है वो उन लोगों के लिए होता है. हमारे किसान, मजदूर, युवा के लिए नहीं किया जाता. भारत की सरकार जो भी करती है वह भारत के 2-3 सबसे बड़े अरबपतियों की मदद करने के लिए करती है.
हमें मुद्दे उठाने नहीं दिए जाते- राहुल गांधी
राहुल आगे बोले, यात्रा से पहले हमने संसद में मुद्दों को उठाने की कोशिश की. लेकिन हमें वो मुद्दे उठाने नहीं देते. हम भारत की संस्थाओं के माध्यम से भी ऐसा नहीं कर सकते चाहे वो न्यायपालिका हो या मीडिया, वो सभी बीजेपी-आरएसएस के दबाव में हैं. इसलिए हमने कन्याकुमारी से यात्रा शुरू की.
Before yatra,we tried to raise issues in Parliament. But they don't let us raise issues there. We can't do that even through India's institutions, be it judiciary or press, they're all under pressure by BJP-RSS. So, we started yatra from Kanniyakumari: Rahul Gandhi in Ghatota, HP pic.twitter.com/gcaeR5H83X
— ANI (@ANI) January 18, 2023
30 जनवरी तक पहुंचेंगे जम्मू-कश्मीर
राहुल ने कहा कि हम हिमाचल से निकल रहे हैं और 30 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हिमाचल में आशा और प्यार लेने के लिए आया हूं.
यह भी पढ़ें.
क्या इच्छा मृत्यु के फैसले में होगा संशोधन? सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गरिमापूर्ण मौत का सभी को अधिकार