Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में आज से लोगों को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि इस यात्रा का मकसद प्रेम और भाईचारे को फैलाना है. इसलिए इसका नाम 'भारत जोड़ो यात्रा' रखा गया है. कांग्रेस (Congress) का कहना है कि यह यात्रा एकता की शक्ति दिखाने, कदम से कदम मिलाने और सपनों का भारत बनाने के लिए है. 


कांग्रेस की इस यात्रा को 2024 के लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि राहुल गांधी 7 सितंबर को कन्याकुमारी से 'भारत जोड़ो यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे. सुबह सात बजे सबसे पहले पूर्व पीएम राजीव गांधी को याद कर प्रार्थना सभा की जाएगी. यात्रा के शुभारंभ से पहले राहुल गांधी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवल्लुवर स्टैच्यू और कामराज मेमोरियल भी जाएंगे. 


कैसा रहेगा पहले दिन का कार्यक्रम


कांग्रेस ने कहा कि सुबह सात बजे सबसे पहले पूर्व पीएम राजीव गांधी को याद कर प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी. इसके बाद दोपहर 3 बजकर 5 मिनट में तिरुवल्लुवर स्मारक का दौरा किया जाएगा. 3 बजकर 25 मिनट पर विवेकानंद स्मारक, 3 बजकर 50 मिनट पर कामराज स्मारक जाएंगे. वहीं 4 बजकर 10 मिनट पर महात्मा गांधी मंडपम में कार्यक्रम होना है. इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा को आगे बढ़ाया जाएगा. 






हर दिन होगी 25 किलोमीटर की पदयात्रा


भारत जोड़ो यात्रा में हर दिन 25 किलोमीटर की पदयात्रा होगी और 150 दिन में 3500 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा. राज्य में करीब 21 तक यात्रा का पड़ाव रहेगा, यात्रा में प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता भी जुड़ेंगी. कई जगहों पर चौपाल और आम सभाएं भी आयोजित की जाएंगी.


कांग्रेस का कहना है कि यह यात्रा लोगों को एक करने के लिए की जा रही है. जब यह मार्च होगी तो इतिहास लिखा जाएगा. कन्याकुमारी से शुरू हो रही 3500 किलोमीटर लंबी इस यात्रा को लेकर लेकर कांग्रेस ने कई स्लोगन भी जारी किए हैं, जैसे- 'आओ एकजुट होकर भारत जोड़ें, लोकतंत्र विरोधी ताकतों की कमर तोड़ें'. 


कांग्रेस ने दिए कई स्लोगन


1- आओ एकजुट होकर भारत जोड़ें, लोकतंत्र विरोधी ताकतों की कमर तोड़ें.


2- भ्रष्टाचारियों से रिश्ता तोड़ो, आओ भारत जोड़ो.


3- नफरत और हिंसा के खिलाफ भारत बोलेगा, अब हर देशवासी एकजुट होकर भारत को जोड़ेगा.


4- महंगाई से त्रस्त जनता को जोड़कर महंगाई की कमर तोड़ेंगे, हम एकजुट होकर भारत को जोड़ेंगे.


5- कदम से कदम मिलाएंगे, अपनों के पास जाएंगे, जनता के लिए आवाज उठाएंगे, देश को बिखरने से बचाएंगे.


ये भी पढ़ें: 


Opposition Unity: विपक्षी एकजुटता के लिए सजेगा मंच, एकसाथ होंगे नीतीश, पवार, नायडू और ममता बनर्जी!


Maharashtra Politics: शरद पवार के गढ़ में BJP झोंकेगी ताकत, देवेंद्र फडणवीस ने बताया क्या है 'मिशन महाराष्ट्र'