सूत्रों के मुताबिक सोनिया के आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान पार्टी के हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे. गौरतलब है कि पिछले दिनों हुड्डा ने रोहतक में एक रैली की थी जिसमें लगे पोस्टरों में सोनिया और राहुल गांधी की कोई तस्वीर नहीं थी. उनके और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के बीच मतभेद की लंबे समय से खबरें आ रही हैं.
बता दें कि कुछ वक्त पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया था, जिसके बाद से उनकी नाराजगी की खबरों को बल मिला. उन्होंने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को रद्द किये जाने के मुद्दे पर अपनी पार्टी के रुख की आलोचना करते हुए कहा था कि कांग्रेस अपना "रास्ता भटक गई" है और अब पहले जैसी पार्टी नहीं रही.
अनुच्छेद 370 हटाने को हुड्डा ने ठहराया था सही
अपने गृह क्षेत्र में समर्थक विधायकों के अलावा कुछ पूर्व विधायकों और अन्य नेताओं की मौजूदगी में हुड्डा ने कहा था, "मैं एक समिति बनाउंगा जिसमें मुझे समर्थन देने वाले 13 मौजूदा विधायक और राज्य के 12 अन्य महत्वपूर्ण नेता होंगे. यह समिति जो तय करेगी, मैं वह करूंगा."
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह अपनी पार्टी के उन नेताओं का समर्थन नहीं करते हैं जो जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द किये जाने का विरोध करते हैं. हुड्डा ने कहा, "कांग्रेस अपना रास्ता भटक गई है. यह अब पहले वाली कांग्रेस नहीं रही."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, बोले- PoK पर पाक का जबरन कब्जा