नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में चुनाव अभियान को प्रभावी रूप से चलाने के लिए सभी मोर्चो पर रणनीति तैयार कर ली है. पहले चरण में 2 से 6 जनवरी तक कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी की जन विरोधी नीतियों को लोगों तक पहुंचाएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर दिल्ली कांग्रेस की प्रचार समिति के अध्यक्ष कीर्ति आजाद और संयोजक चतर सिंह ने बीते सीमवार को प्रेस वार्ता कर बताया था कि कांग्रेस के 15 साल के शासन काल में हुई उपलब्धियों को भी लोगों तक पहुंचाया जाएगा.


पार्टी स्थानीय प्रचार माध्यमों व सोशल मीडिया पर भी विशेष ध्यान देगी. जिला व ब्लॉक स्तर पर चुनाव अभियान समितियों का गठन किया जा रहा है.पार्टी बड़े पैमाने पर दिल्ली में रोड शो और रैलियों का आयोजन भी करेगी. इसमें केंद्र और दिल्ली सरकार की नीतियों को जनता को बताएंगे. साथ ही बताएंगे कि पांच साल में किस तरह से दिल्ली को केजरीवाल सरकार ने विकास की पटरी से नीचे उतार दिया है.


सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा भी दिल्ली के चुनाव प्रचार में हिस्सेदारी करेंगे. इसके लिए बाकायदा समय निर्धारित किया जा रहा है. पार्टी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करने का काम शुरू हो गया है, जहां से पार्टी भाजपा व आप के खिलाफ आक्रामक प्रचार शुरू करेगी. घोषणा पत्र में शीला दीक्षित पेंशन योजना के नाम से एक विस्तारित योजना समाहित होगी.


सभी 20 IIM ने शिक्षकों के पदों में आरक्षण से छूट मांगी


बीजेपी ने तय किया दिल्ली चुनाव का एजेंडा, राष्ट्रवाद बनाम अराजकता के मुद्दे पर लड़ेगी