कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद बोले- कर्नाटक विधानसभा में सावरकर की तस्वीर है स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान
Congress On Vinayak Damodar Savarkar: कर्नाटक विधानसभा में विनायक दामोदर सावरकर की फोटो होने को लेकर कांग्रेस ने कहा कि उनका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है.
Congress On Vinayak Damodar Savarkar: कर्नाटक विधानसभा में विनायक दामोदर सावरकर की फोटो होने को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा कि सावरकर की तस्वीर विधानसभा में होना सही नहीं है.
कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा, ''सावरकर का देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं है. उनकी फोटो विधानसभा में लगाना देश की आजादी के लिए लड़ने वालों लोगों का अपमान है. आप इतिहास नहीं बदल सकते.''
#WATCH | Belagavi: Karnataka Congress leader BK Hariprasad says, "Savarkar's portrait in the Assembly is an insult to freedom fighters. Many freedom fighters from the state hail from this region of the state and as far as Savarkar is concerned, it is an insult to them. His… pic.twitter.com/xWZpcrY3K0
— ANI (@ANI) December 11, 2023
उन्होंने आगे कहा कि संघ वालों का देश की आजादी के लिए लड़ाई करने में कोई योगदान नहीं है. हाल ही में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने भी फोटो हटाने वाली टिप्पणी की थी.
प्रियांक खरगे ने क्या कहा था?
कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा था, '' मेरे हाथ में होता तो सावरकर की फोटो में विधानसभा से हटा देता, लेकिन तस्वीर नियमों के तहत लगाई गई है तो मैं ऐसा नहीं कर सकता. मुझे स्पीकर के फैसले का इंतजार है क्योंकि मेरा संविधान में भरोसा है.''
बीजेपी ने किया पलटवार
प्रियांक खरगे की टिप्पणी पर बीजेपी ने कहा था कि ये अपमान है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा था, '' उन्हें (प्रियांक खरगे) को इतिहास नहीं पता. सावरकर को वीर की उपाधि लोगों ने प्यार से दी थी.''