Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की झारखंड यूनिट के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शनिवार (5 नवंबर) को बीजेपी पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "बीजेपी नीत सरकार कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से घबराकर पार्टी नेता राहुल गांधी का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रही है, जिसमें वह कभी सफल नहीं होगी."

मेदिनीनगर में संवाददाताओं से बात करते हुए राजेश ठाकुर ने कहा वो ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के सपोर्ट में झारखंड के गांवों में अपने तरीके से पदयात्रा कर रहे हैं. उनकी यात्रा के दौरान यात्रा के संयोजक सुबोधकांत सहाय भी साथ में थे.


उद्योगपतियों से लेते हैं चंदा


ठाकुर ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उद्योगपतियों को पब्लिक एरिया के इंटरप्राइजेज कौड़ियों के भाव में बेचे जा रहे हैं, ताकि चुनावी राजनीति में उनसे चंदा के रूप में मोटी रकम लेकर विपक्षी दलों को मात दी जा सके.


अस्थिरता पैदा करने की कोशिश 


झारखंड यूनिट के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, "झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस गठबंधन में दरार पैदा करने में असफल केंद्र सरकार अब जांच एजेंसियों के सहारे राज्य में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश में है, लेकिन वह इसमें भी कामयाब नहीं होगी. झारखंड में सांप्रदायिक शक्तियों की मंशा कभी पूरी नहीं होगी. कांग्रेस-झामुमो सरकार किसी तीसरी राजनीतिक शक्ति की मदद की मोहताज नहीं है. यह पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी."


इन मामलों में घिरे हैं हेमंत सोरेन


बता दें कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन लाभ का पद और अवैध खनन मामले को लेकर आरोपों में घिरे हैं. सोरेन के लाभ का पद मामले को लेकर चुनाव आयोग ने झारखंड के राज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी. इसे लेकर कहा गया था कि चुनाव आयोग ने राज्यपाल से सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी. हालांकि, इसे लेकर राजभवन ने चुप्पी साध रखी है.


बता दें कि अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार (2 नवंबर) को सोरेन को पूछताछ के लिए समन भेजा था. ईडी ने सोरेन को गुरुवार (3 नवंबर) को सुबह साढ़े ग्यारह बजे रांची स्थित दफ्तर में आने के लिए कहा था. 


ये भी पढ़ें:Raipur News: रायपुर पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ईडी के समन को लेकर दिया ये बड़ा बयान