नई दिल्ली: कांग्रेस ने अपने नेता सैफुद्दीन सोज की उस बयान से खुद को अलग कर जिसमें उन्होंने बुरहान वाणी के जिंदा होने पर उनसे बातचीत करने की बात कही थी. पार्टी ने उसे बुरहान को आतंकी करार देते हुए उसे बेकसूर लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि पार्टी का सोज की टिप्पणी से कोई लेना देना नहीं है, जो भी उन्होंने कहा है वह पार्टी का बताया गया रूख नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि पीडीपी-बीजेपी सरकार ने बुरहान वानी के परिवार को मुआवजा क्यों दिया.
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी का सोज की टिप्पणी से कोई लेना-देना नहीं है और उनसे खुद को अलग कर लिया है, क्योंकि पार्टी का यह रूख नहीं है. कांग्रेस को सुरक्षा बलों के साथ बताते हुए उन्होंने कहा, बुरहान वानी एक आतंकवादी था और वह सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में मारा गया. उसने कई बेकसूर लोगों की हत्या की और पूरा देश जानता है कि आतंकवादियों का क्या हश्र होता है.
आपको बता दें कि सोज ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि अगर वानी जिंदा होता तो वह उसके साथ वार्ता करते.