Bypoll Results 2023: कांग्रेस ने शुक्रवार (8 सितंबर) को कहा कि उत्तर प्रदेश के घोसी समेत विभिन्न राज्यों के सात विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के नतीजे विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A)' के लिए शुभ संकेत हैं. इसके साथ यह भी साबित हो गया है कि जनता ने इस गठबंधन को स्वीकार किया है.
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42,759 मतों के अंतर से हरा दिया है.
उपचुनाव में बीजेपी ने जीतीं 3 सीट
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC), केरल के पुतुप्पली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और झारखंड के डुमरी विधानसभा क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने त्रिपुरा की दो और उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट के उपचुनावों में जीत हासिल की है.
'उपचुनाव में विजेता इंडिया'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "आज की खबर जी20 नेताओं का आगमन नहीं है. सबसे बड़ी खबर आज घोषित सात विधानसभा सीट के उपचुनावों के परिणाम हैं. स्पष्ट रूप से विजेता 'इंडिया' है. इंडिया ने बीजेपी को 4-3 से हराया. बीजेपी ने त्रिपुरा में दो और उत्तराखंड में एकमात्र सीट पर जीत हासिल की. केरल, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बीजेपी हार गई. इनमें से उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्तारूढ़ पार्टी है."
गठबंधन की सफलता का शुभ संकेत- चिदंबरम
उन्होंने कहा, " बीजेपी और उसका धनबल अपराजेय नहीं है. इंडिया गठबंधन ने दिखा दिया है कि बीजेपी को उसके गढ़ में भी हराया जा सकता है. आज के नतीजे इंडिया गठबंधन की सफलता का शुभ संकेत हैं."
'यह इंडिया गठबंधन की जीत है'
वहीं, राज्यसभा में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने एक्स पर पोस्ट किया, "घोसी में सपा प्रत्याशी को मिली भारी जीत केवल सपा की जीत नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ इंडिया गठबंधन की जीत है." उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की जीत ने सिद्ध कर दिया कि केवल गठबंधन पार्टियों और उनके नेताओं ने ही नहीं, बल्कि जनता ने भी इंडिया को स्वीकार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- घोसी उपचुनाव: सपा की साइकिल दौड़ी, 10 उम्मीदवारों में किसे मिले कितने वोट, सबसे कम किसके खाते में गए?