NEET-JEE Exams: कांग्रेस ने किया देशव्यापी प्रदर्शन, छात्रों से बोले राहुल- अपनी आवाज जोड़िए
कांग्रेस पार्टी कोरोना काल में होने जा रही NEET 2020- JEE की परीक्षाओं के विरोध में सामने आई है. कांग्रेस ने इसके लिए सोशल मीडिया में ‘स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी’ हैशटैग से अभियान चलाने के साथ ही आज देश भर में केंद्र सरकार से जुड़े दफ्तरों के बाहर धरने का कार्यक्रम भी रखा है.
नई दिल्लीः कांग्रेस ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश से संबंधित NEET 2020- JEE की परीक्षाएं कोरोना वायरस महामारी के बीच कराने के फैसले के विरोध में शुक्रवार को सोशल मीडिया में अभियान चलाया और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से छात्रों के लिए आवाज उठाने का आह्वान किया.
राहुल ने क्या कहा है?
पार्टी ने सोशल मीडिया में ‘स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी’ हैशटैग से अभियान चलाने के साथ ही आज देश भर में केंद्र सरकार से जुड़े दफ्तरों के बाहर धरने का कार्यक्रम भी रखा है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ जोड़िए. आइए, सरकार से छात्रों की बात सुनने की मांग करें.’’
NEET-JEE aspirants’ safety should not compromised due to the failures of the Govt.
Govt must listen to all stakeholders and arrive at a consensus.#SpeakUpForStudentSafety pic.twitter.com/Y1CwfMhtHf — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2020
कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस अभियान के तहत वीडियो जारी कर परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की. वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी छात्रों द्वारा NEET 2020- JEE की परीक्षा स्थगित करने की मांग का समर्थन करती है. असम और बिहार जैसे बाढ़ प्रभावित राज्यों के छात्रों को परेशानियां उठानी पड़ेंगी. कांग्रेस छात्रों के साथ खड़ी है.’’
Unite your voice with lakhs of suffering students. #SpeakUpForStudentSafety from 10am onwards. Let’s make the Govt listen to the students.
लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ जोड़िए। #SpeakUpForStudentSafety आज 10 बजे से। आइए, सरकार से छात्रों की बात सुनने की माँग करें। pic.twitter.com/NBri5lx8Ff — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2020
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘‘बीजेपी सरकार का मनमाना रवैया NEET 2020- JEE की परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले 25 लाख छात्रों के जीवन को खतरे में डाल रहा है. इस निर्णय के खिलाफ छात्रों के अभिभावक भी प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी सरकार को अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए.’’
गौरतलब है कि JEE Main परीक्षा एक से छह सितंबर के बीच होगी, जबकि NEET की परीक्षा 13 सितंबर को होने का कार्यक्रम है.
इसे भी देखेंः एक समान श्रेणी होने की आड़ में ‘फलों की पूरी टोकरी’ अमीरों को नहीं दी जा सकतीः सुप्रीम कोर्ट
कोरोना: दिल्ली में मेट्रो सेवा दोबारा शुरू होने पर एंट्री गेट्स की संख्या में हो सकती है भारी कमी