नई दिल्ली: कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पहले चरण के लिए 5 सीटों और दूसरे चरण के लिए 8 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है.  बता दें राज्य में कांग्रेस, वाम मोर्चा, और आईएसएफ के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. शुक्रवार को लेफ्ट मोर्च ने अपने कुछ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.


इससे पहले सत्तारूढ़ टीएमसी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था. तीन सीटों को छोड़कर राज्य की 291 सीटों पर टीएमसी ने उम्मीदवार उतार दिए.  इस दौरान ममता बनर्जी ने घोषणा की कि वे नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. वहीं बीजेपी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.





बता दें कि बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी. 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे. पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे.


तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 6 अप्रैल का दिन तय किया गया है, जहां 31 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होगी. पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को होगा, जहां 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा 22 अप्रैल को छठे चरण में 41 सीटों, 26 अप्रैल को सातवें चरण के तहत 36 सीटों तो वहीं आखिरी और आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:

BJP Candidates List 2021: CM ममता के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे सुभेंदु अधिकारी, BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट