Lok Sabha Election 2024: लोकसभा 2024 के मद्देनदर कांग्रेस ने कैंडिडेट की एक और लिस्ट रविवार (14 अप्रैल) को जारी कर दी. कांग्रेस की ओर से इस लिस्ट में तीन राज्यों के 10 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है. कन्हैया कुमार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी मनोज तिवारी को चुनौती देंगे. पार्टी ने दिल्ली की तीन, पंजाब की छह और उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा की है.


चांदनी चौक सीट से जेपी अग्रवाल के दिया टिकट


वहीं दिल्ली की चांदनी चौक सीट से जेपी अग्रवाल और उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने पंजाब के पटियाला से धर्मवीर गांधी, संगरूर से सुखपाल सिंह खैरा, अमृतसर से गुरजीत औजला, जालंधर से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और इलाहाबाद से उज्जवल रेवती रमन सिंह को टिकट दिया है.


दूसरी बार चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार


37 वर्षीय कन्हैया कुमार बिहार के बेगुसराय के रहने वाले हैं, इस बार वे दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की टिकट पर बेगुसराय लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में उन्हें 4 लाख से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. पूर्व जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार 2021 में कांग्रेस में शामिल हुए और 2023 में उन्हें कांग्रेस कार्य समिति में शामिल किया गया.






दो बार सांसद रह चुके हैं मनोज तिवारी


उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से मनोज तिवारी दो बार से सांसद हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराया था. कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. जय प्रकाश अग्रवाल ने इस सीट से साल 1984, 1989 और 1996 में जीत हासिल की थी. उदित राज उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी नेता योगेंद्र चंदोलिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.


ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Survey: कांग्रेस शासित कर्नाटक में I.N.D.I.A या NDA कौन मारेगा बाजी, हैरान कर रहे हैं सर्वे के नतीजे