Congress Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस ने रविवार (21 अप्रैल) को एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस ने इस कैंडिडेट लिस्ट में आंध्र प्रदेश के 9 और झारखंड के 2 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने झारखंड के गोड्डा से दीपिका सिंह पांडे की जगह प्रदीप यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं रांची से यशस्विनी सहाय को प्रत्याशी बनाया है.
निशिकांत दूबे के खिलाफ प्रदीप यादव को मिला टिकट
बीजेपी ने झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से निशिकांत दूबे को टिकट दिया है. इस सीट से कांग्रेस ने दीपिका पांडेय सिंह की जगह प्रदीप यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने गोड्डा सीट से पहले दीपिका पांडेय सिंह को उम्मीदवार बनाया था, जिसका कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इसके बाद कांग्रेस ने फिर से नये उम्मीदवार की घोषणा की. वहीं रांची लोकसभा सीट पर बीजेपी ने संजय सेठ को चुनावी मैदान में उतारा है.
आंध्र प्रदेश से कांग्रेस के उम्मीदवार
पार्टी ने आंध्र प्रदेश की श्रीकाकुलम सीट से पेदादा परमेशवर राव, विजयनगरम से बोब्बिली श्रीनु, अमलापुरम (एससी) से जंगा गौथम, मछलीपट्टन से गोलू कृष्णा, विजयवाड़ा से वल्लुरु भार्गव, ओंगोल सीट से एडा सुधाकर रेड्डी, नांदयाल से जंगीति लक्ष्मी नरसिम्हा यादव, अनंतपुर से मल्लिकार्जुन वज्जला, हिन्दुपुर से समद शाहीन को टिकट दिया है.
देशभर सात चरणों में होंगे चुनाव
आंध्र प्रदेश में लोकसभा की कुल 42 सीटें हैं, जबकि झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं. इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश की छह लोकसभा सीटों और 12 विधानसभा सीटों के लिए सूची जारी की थी. लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. देश की 543 लोकसभा सीटों में से 102 सीटों पर मतदान हो चुका है. देशभर में सात चरणों में होने वाले मतदान के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीटों और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ चुनाव हुए.