नई दिल्ली: कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने से पहले ही एक फर्जी लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर होने लगी. कांग्रेस ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है. वैसे गुजरात में कांग्रेस ने 77 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के बाद गुजरात कांग्रेस और पाटीदार नेताओं में कोहराम मचा हुआ है.


विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों पर लिस्ट पर अभी कांग्रेस का मंथन चल ही रहा था कि इस बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस की फर्जी लिस्ट सामने आने से हंड़कंप मच गया. इस लिस्ट पर गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के फर्जी हस्ताक्षर भी थे.



ऐसे में कई लोगों ने इसे कांग्रेस की ओर से जारी लिस्ट ही माना लेकिन खबर मिलते ही भरत सिंह सोलंकी ने ट्वीट कर इसका खंडन किया. थोड़ी ही देर बाद कांग्रेस ने पहली सूची जारी की और 77 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया.


इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने फर्जी लिस्ट के पीछे बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाया गया. गुजरात चुनाव नजदीक आने के साथ-साथ वार-पटलवार का दौर तेज होता जा रहा है लेकिन इस तरह से उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट सामने आना हैरान करने वाला है.