Congress Candidates List 2023: पांच राज्यों में जीत का प्लान, कांग्रेस आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट
Congress Candidates List For Election: कांग्रेस को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत की उम्मीद नजर आ रही है. इसके लिए वह उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने वाली है.
Congress Candidates List: देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे. कई राज्यों में मुकाबला बीजेपी बनाम कांग्रेस के बीच है, तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है. सभी पार्टियों ने अलग-अलग राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी तक कांग्रेस की तरफ से ऐसा नहीं किया गया है.
वहीं, इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस शुक्रवार (13 अक्टूबर) को पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. माना जा रहा है कि सबसे पहले छत्तीसगढ़ और मिजोरम के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा सकता है. इसकी वजह ये है कि गुरुवार (12 अक्टूबर) को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की है.
एमपी-राजस्थान के उम्मीदवारों की लिस्ट भी हो सकती है जारी
कांग्रेस मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए भी कम से कम 100 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. इसमें कुछ प्रमुख चेहरों को टिकट दिया जा सकता है. गुरुवार को हुई सीईसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. तेलंगाना के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट सबसे आखिर में आने की संभावना नजर आ रही है.
किस राज्य में किसकी सरकार?
देश के जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, उनमें से दो जगह कांग्रेस की सरकार है, जबकि एक जगह बीजेपी, एक जगह भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और एक जगह मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) सरकार चला रही है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ ऐसे राज्य हैं, जहां कांग्रेस सत्ता में हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, जबकि तेलंगाना में बीआरएस सत्ता में काबिज है. मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है, जो एनडीए का हिस्सा है.
किस राज्य में कब होंगे चुनाव?
छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरण में चुनाव करवाए जाएंगे. मिजोरम में एक ही चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि राजस्थान में चुनाव की तारीख बदलकर 25 नवंबर की गई है. तेलंगाना में एक ही चरण में 30 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी राज्यों का चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को जारी हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में बीजेपी के लिए अपने ही बन रहे मुसीबत, बगावत पर उतारू, जानें वजह