छत्तीसगढ़: नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का कब्जा, 10 में 7 नगर निगमों पर बजाया जीत का डंका
छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय चुनाव में 10 नगर निगम में से 7 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी ने 2 निगम पर अपना कब्जा जमाया है. साथ ही एक पर लीड हासिल की है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं. नतीजों से यह साफ हो गया है की शहरों में भी नगरीय चुनाव में कांग्रेस पर लोगों ने भरोसा जताया है. यही वजह है की 10 नगर निगमों में से 7 पर सीधे कांग्रेस को जीत मिली है.
राज्य में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस ने प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों में बाजी मारी है. कांग्रेस ने 103 नगर पंचायतों में से 48 में जीत हासिल की है. पार्टी ने 10 नगर निगमों में से 7 पर अपना कब्जा जमाया है वहीं बीजेपी मात्र 2 निगमों पर ही जीत हासिल कर है. वहीं एक नगर निगम कोरबा पर बीजेपी ने लीड लिया है जबकि नगर पंचायत में भी कांग्रेस ने बढ़त बनाई है.
इस बार पार्षद चुनेंगे महापौर
छत्तीसगढ़ में इस बार महापौर का चुनाव सीधे नहीं हुआ है. पार्षद ही माहापौर चुनेंगे. इसके अलावा पूरे चुनाव ईवीएम का इस्तेमाल नहीं किया गया. सभी जगह बैलेट पेपर पर ही चुनाव कराए गए. इसलिए चुनाव के नतीजे आने में थोड़ी देरी हुई. हालांकि नतीजे कल देर रात तक आ गए थे लेकिन तस्वीर अब साफ हुई है.
ये भी पढ़ें
राहुल का मोदी पर बड़ा हमला, कहा- RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता हैं, BJP ने किया पलटवार नए राजनीतिक समीकरण : बिहार में असदुद्दीन ओवैसी को मिला जीतन राम मांझी का साथ