Congress President Election: चुनाव में पारदर्शिता की चिंता करने वाले सांसदों को मधुसूदन मिस्त्री ने दिया जवाब, शशि थरूर बोले- संतोषजनक
Congress News: मधुसूदन मिस्त्री ने सांसदों से कहा कि पार्टी को मजबूत करने, कांग्रेस अध्यक्ष का स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के आपके इरादे की सराहना करता हूं.
Congress President Election News: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में पारदर्शिता को लेकर खड़ा हुआ अंदरूनी विवाद सुलझता हुआ नजर आ रहा है. चुनाव पारदर्शिता के लिए मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग करने वाले पार्टी के 5 सांसदों को संगठन चुनाव के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) ने पत्र लिखकर पूरी प्रक्रिया बताई है. उन्होंने कहा कि नेताओं को मतदाता सूची दी जाएगी क्योंकि वे अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि हम उन सभी प्रतिनिधियों को क्यूआर कोड-आधारित आईडी कार्ड जारी कर रहे हैं जिनके पास कांग्रेस समितियां हैं.
मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि मैं आपकी चिंता को समझ सकता हूं और पार्टी को मजबूत करने, कांग्रेस अध्यक्ष का स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के आपके इरादे की सराहना करता हूं. वहीं पारदर्शिता की मांग करने वाले सांसदों में से शशि थरूर ने ट्वीट कर मिस्त्री के जवाब को संतोषजनक बताया है. शशि थरूर के अलावा कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, प्रद्योत बारदोलोई, अब्दुल खालिक और कार्ति चिदंबरम ने मिस्त्री से कांग्रेस के 9000 प्रतिनिधियों की मतदाता सूची सार्वजनिक करने को मांग की थी.
Congress Central election authority chairman Madhusudan Mistri wrote to party MPs Shashi Tharoor, Manish Tewari, Karti Chidambaram, Pradyut Bordoloi & Abdul Khaleque; "we are issuing QR code-based ID cards to all delegates that have Congress Committees." https://t.co/qIW7xN0wG2 pic.twitter.com/yLbqwv91iS
— ANI (@ANI) September 10, 2022
क्या कहा था सांसदों ने?
इस पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदाता सूची सार्वजनिक करने की अपनी मांग दोहराई गई थी. साथ ही सासदों ने चिंता व्यक्त करते हुए ये भी कहा था कि जब तक ऐसा नहीं किया जाता है, तब तक चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल उठाए जा सकते हैं. पत्र में कहा गया था कि यदि सीईए (केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण) को मतदाता सूची को सार्वजनिक रूप से जारी करने के संबंध में कोई चिंता है, तो उसे सभी मतदाताओं और संभावित उम्मीदवारों के साथ इस जानकारी को सुरक्षित रूप से साझा करने के लिए एक तंत्र स्थापित करना चाहिए.
सांसदों ने मिस्त्री को भेजे अपने पत्र में कहा कि मतदाताओं और उम्मीदवारों से यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि वे मतदाता सूची के सत्यापन के लिए देश भर की सभी 28 प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) और नौ केंद्र शासित प्रदेशों की इकाइयों में जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद होने के नाते उन्हें पार्टी अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता की चिंता है.
कब होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव?
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी और 24 से 30 सितंबर तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया होगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को आएंगे. बहरहाल कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन बनेगा इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नामांकन ना करने पर चुनाव तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
ABP C-Voter Survey: क्या भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को चुनाव में फायदा होगा? सर्वे में हुआ खुलासा