राहुल ने दो तस्वीरे ट्वीट कर लिखा है, ‘’मेंग शियांगफेंग के नेतृत्व में सीपीसी के प्रतिनिधिमंडल, सीपीसी केन्द्रीय समिति के सदस्यों से मिला. उनके साथ विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ.’’
बता दें कि पिछले साल जुलाई में चीन के साथ डोकलाम विवाद के दौरान राहुल ने चीनी राजदूत से मुलाकात की थी. उनकी इस मुलाकात पर बीजेपी ने विरोध जताया था. बीजेपी ने राहुल पर चीनी नेताओं के साथ गुप्ता बैठक करने का आऱोप लगाया था. कांग्रेस ने राहुल की चीनी राजदूत से इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट कहा था.
गौरतलब है कि चीनी राजदूत से मुलाकात के दौरान कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थी.