Congress Working Committee Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 16 सितंबर को हैदराबाद में नवगठित कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक बुलाई है और इसके अगले दिन तेलंगाना में ही पार्टी की एक विशाल जनसभा आयोजित होगी.


पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने नई कार्य समिति की पहली बैठक 16 सितंबर को हैदराबाद में बुलाई है. इसके अगले दिन 17 सितंबर को विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी.'


हैदराबाद में होगी विशाल जनसभा


वेणुगोपाल ने बताया, 17 सितंबर की शाम हैदराबाद के निकट एक विशाल जनसभा भी होगी. उन्होंने कहा, ‘‘तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर हम हैदराबाद के पास एक विशाल रैली आयोजित करेंगे, जहां हम तेलंगाना के लिए 5 गारंटी की घोषणा करेंगे."


इस विशाल रैली के बाद कांग्रेस अध्यक्ष कार्य समिति के सभी सदस्यों, आमंत्रित नेताओं, प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के प्रमुखों और विधायक दल नेताओं के काफिले को तेलंगाना के 119 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक का दौरा करने के लिए हरी झंडी दिखाएंगे.’’


यहीं से होगा प्रचार का आगाज


वेणुगोपाल ने बताया, ‘‘18 सितंबर को मौजूदा सांसदों के अलावा सभी नेता कार्यकर्ता बैठक करेंगे और सुबह घर-घर जाकर बीआरएस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र बांटेंगे. उस दिन दोपहर के भोजन के बाद वे स्थानीय प्रभावशाली लोगों से बातचीत करेंगे. हर निर्वाचन क्षेत्र में महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के निकट मार्च से कार्यक्रम का समापन होगा.’’ माना जा रहा है कि कार्य समिति की बैठक, जनसभा और मार्च के जरिये कांग्रेस तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान का विधिवत आगाज करेगी. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है.


20 अगस्त को हुआ CWC का गठन


कांग्रेस ने 20 अगस्त को अपनी नयी कार्य समिति (CWC) का गठन किया था, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. कार्य समिति में 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं.


यह भी पढ़ें- Udhayanidhi Stalin Remark: हिंदू समाज ने पहली बार नहीं देखी ऐसी नफरत, ये तो मानसिक दिवालियापन है, भड़कीं मीनाक्षी लेखी