Mallikarjun Kharge In rajasthan: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अलवर में पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान खरगे ने कहा कि, 'राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा से जनसमाज जुड़ रहा है. राहुल गांधी सारे जमाने को साथ लेकर चल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि, 2024 में लोकसभा चुनाव हम जीतेंगे.'


खरगे ने आज चीनी हरकतों के बारे में बात करते हुए भी केंद्र के सत्ताधारी दल भाजपा पर सवाल उठाए. खरगे ने कहा कि चीन आक्रमण कर रहा है और सरकार सियासी दलों के साथ चर्चा करने के लिए भी तैयार नहीं है. खरगे बोले कि सरकार चीन पर चर्चा से भागती है. अरुणाचल प्रदेश (Arunchal Pradesh) में इतनी बड़ी घटना हुई लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) महज एक पेज का बयान देते हैं.


सरकार का बर्ताव चूहे जैसा


मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि चीन पर सरकार क्या कर रही है, यह सरकार को हमें बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने जब चीन के बारे में बोला तो बीजेपी वाले उल्टे हम पर सवाल उठाने लगे. मैं कह रहा हूं कि राहुल गांधी और कांग्रेस देश के साथ हैं. आप चीन पर चर्चा तो करें. सरकार चीन पर चर्चा से भागती है. चीन हम पर आक्रामण कर रहा है और सरकार चर्चा के लिए ही तैयार नहीं है. खरगे ने यहां तक कहा कि सरकार चूहे जैसा बर्ताव करती है.


कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरहद पर क्या हो रहा है, सब कोई देख रहा है. वहां समस्या काफी ज्यादा है. यह सबको पता होगा कि पीएम मोदी और चीन के राष्ट्राध्यक्ष के साथ झूले में बैठ कर खेल रहे थे. अब क्या हो रहा है. चीन हमलावर हो गया है. वो युद्ध की तैयारी कर रहा है.


उन्होंने कहा कि हम चीन के आक्रमण पर चर्चा चाहते हैं लेकिन वह (सरकार) चर्चा के लिए तैयार नहीं है. वह बाहर शेर जैसे बात करते हैं लेकिन असल में वह चूहे की चाल चलते हैं. हम देश के साथ हैं, लेकिन सरकार जानकारी छुपा रही है.


खरगे ने कहा कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सारे जमाने को साथ लेकर चल रहे हैं, लेकिन बीजेपी धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ा रही है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी की इस यात्रा को देखकर ऐसा लगता है कि 2024 में कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि अभी हम चाहते हैं कि, सरकार सरहद पर हुई घटना के बारे में चर्चा करे. आखिर पीएम क्यों कुछ बोलने को तैयार नहीं है.


बिहार में भी निकलेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा


कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. बिहार में भी कांग्रेस अगले साल ऐसी यात्रा निकालेगी. इस बारे में बताया गया है कि बांका से 5 जनवरी, 2023 को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी. तब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहेंगे.


बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को हाथ-से-हाथ जोड़ो अभियान के दौरान बिहार के घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Savarkar Row: विधानसभा में सावरकर की तस्वीर पर बवाल, कांग्रेस बोली- कर्नाटक से नहीं रखते हैं ताल्लुक