Congress Leadership Development Mission: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार (05जुलाई) को अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों से संबद्ध नेताओं का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सभी मिलजुलकर पार्टी के लिए काम करें और आपसी मतभेदों को भुलाकर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें.
मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली पार्टी मुख्यालय में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विंग के लिए 'लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन' राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया. इन वर्गों में पार्टी की पकड़ मजबूत करने के लिए इसका आयोजन किया गया जिसमें उनके साथ कई कांग्रेस नेता भी मौजूद रहें. उन्होंने कहा कि आपस में नहीं लड़ना चाहिए और एक दूसरे को नीचे गिराने की होड़ में नहीं पड़ना चाहिए.
कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाएं- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, 'उदयपुर के कांग्रेस चिंतन शिविर में 'लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन' की घोषणा की गयी थी. इस मिशन का मकसद एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक नेताओं को तराशना और निखारना है. जिससे वे अपने समुदायों में पार्टी के आधार को और विस्तार दें और इन समुदायों के बीच कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाएं.'
उन्होंने कहा, 'देश का संविधान और लोकतंत्र हमारे लिए ऑक्सीजन है. हम सभी को मिलकर इसकी रक्षा करनी है.' खरगे ने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्गों के नेताओं को खुद को मजबूत करना होगा. खड़गे ने कहा, 'इस मिशन का मकसद चुनाव में कांग्रेस पार्टी की मदद करना और जीत की संभावना बढ़ाना है. अगर कोई कमजोरी है तो हम उसे ताकत में बदल देंगे.'
'समुदायों के दर्द को समझें और...,'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी का काम जमीनी स्तर पर होता है. इसके जरिए हमें अपने सामाजिक न्याय के एजेंडे को आगे बढ़ाना है. इस अभियान में मौजूदा और नयी पीढ़ी के नेता दोनों शामिल हैं.'
कांग्रेस नेता के राजू ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों के बीच ऐसे नेता तैयार करना है जो अपने समुदायों के दर्द को समझें और उनके कल्याण और विकास के लिए काम करें.
ये भी पढ़ें- NCP Crisis: शरद पवार को अजित पवार ने पार्टी अध्यक्ष से किया 'बेदखल', 3 दिन पहले कहा था- चाचा ही रहेंगे चीफ