Mallikarjun Kharge targets KCR: हैदराबाद के चेवेल्ला में एक पब्लिक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलांगना के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. शनिवार (26 अगस्त) को मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि धर्मनिरपेक्ष पार्टी होने के दावे के बावजूद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिला लिया है.
खरगे ने कहा कि सीएम केसीआर ने विपक्षी दलों या ‘इंडिया’ गुट के एक भी बैठक में भाग नहीं लिया है. बता दें तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने अगस्त की शुरुआत में उनके गठबंधन में होने के दावों को खारिज कर दिया था. उन्होंने बयान दिया था कि उनकी पार्टी न तो ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है और न ही भाजपा के एनडीए गठबंधन में शामिल है.
उन्होंने कहा, ''हम सभी 26 पार्टियां मिलकर केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को हटाने के लिए तैयार हैं. लेकिन ये तेलंगाना के लोग (केसीआर), एक भी बैठक में शामिल नहीं हुए. उन्होंने कभी नहीं कहा कि हम सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को भाजपा को (केंद्र से) हटाने के लिए एक साथ आना चाहिए.''
बीआरएस और बीजेपी की दोस्ती हो गई है: खरगे
तेलांगना विधानसभा चुनाव से पहले मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस पार्टी की एससी और एसटी प्रतिबद्धताओं की घोषणा करने के लिए चेवेल्ला में थे. इस विधानसभा सीट का तेलांगना की राजनीति में कांग्रेस का बहुत खास महत्व हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने अविभाजित आंध्र प्रदेश के चुनाव में वाईएस राजशेखर रेड्डी (वाईएसआर) के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने यहां एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी को हराया था. लेकिन अब हालात बगल गए हैं अब यह सीट तेलांगना में है और कांग्रेस का निशाना केसीआर की पार्टी है.
खरगे ने केसीआर के राजनीतिक विचारधारा पर सवाल उठाते हुए कहा, ''यहां वे कहते हैं कि वे धर्मनिरपेक्ष हैं, लेकिन दूसरी तरफ वो उनसे(बीजेपी) कुछ बात कर रहे हैं. बीआरएस और बीजेपी की दोस्ती हो गई है, लेकिन वे इस बारे में बोल नहीं सकते हैं.''
ये भी पढ़ें: