Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद पर संशय के बीच सोनिया गांधी से मिले एके एंटनी, क्या हुई बात?
Congress President Election: केरल (Kerala) से कांग्रेसी नेता एके एंटनी (A K Antony) को पार्टी की तरफ से दिल्ली बुलाया गया था. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद वो काफी खुश दिखाई पड़े.
Congress President Election: कांग्रेस राजस्थान के संकट के साथ ही पार्टी अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को लेकर परेशानी झेल रही है. इस दौरान कांग्रेस आलाकमान दो तरफा रणनीति पर भी काम कर रही है. पार्टी की तरफ से केरल के अनुभवी नेता एके एंटनी (A K Antony) को बुधवार (28 सितंबर) को 10 जनपथ (10, Janpath) बुलाया गया था. यहां पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पूर्व रक्षा मंत्री रहे एंटनी ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात काफी अच्छी रही. उधर कांग्रेस के इस अहम पद के लिए एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नाम भी चर्चा में है.
दिल्ली: कांग्रेस नेता एके एंटनी कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास से रवाना हुए। https://t.co/QEtdQfS2fo pic.twitter.com/pl290BwIr5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2022
राजनीतिक मामलों पर हुई चर्चा
पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा,"कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मेरी अच्छी मुलाकात रही, हमने पार्टी और राजनीतिक मामलों पर चर्चा की." एंटनी के दिल्ली बुलाए को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस की दो तरफा रणनीति के तहत ही उन्हें दिल्ली बुलाया गया था. पार्टी के अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी के लिए अपने प्लान बी के तहत पार्टी ने वैकल्पिक उम्मीदवार के लिए भी दरवाजे खुले रखे हैं. एंटनी के साथ कांग्रेस आलाकमान की बैठक राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के वफादारों के सूबे में संभावित नेतृत्व परिवर्तन पर खुले विद्रोह के कुछ दिनों बाद हुई है. इसमें इशारा किया गया कि गहलोत को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने गांधी के उत्तराधिकारी के तौर पर समर्थन दिया गया था.
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मेरी अच्छी मुलाकात रही, हमने पार्टी और राजनीतिक मामलों पर चर्चा की: कांग्रेस नेता एके एंटनी, दिल्ली pic.twitter.com/P0ZVnk95pX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2022
अध्यक्ष के लिए दिग्विजय सिंह का नाम
राजस्थान (Rajasthan) संकट के बीच कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर कई नामों पर कयासों के दौर भी शुरू हो गए हैं. पार्टी सूत्रों ने संकेत दिया कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) भी अध्यक्ष पद की दौड़ में हो सकते हैं. उनके दिल्ली पहुंचने की बेहद पुरजोर संभावना है. जानकारी के मुताबिक वो इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. उनके करीबी सूत्रों ने कहा कि अध्यक्ष पद चुनाव लड़ने का यह उनका निजी फैसला है और उन्होंने पार्टी नेतृत्व के साथ इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की है.
संभावित नामों पर हुई चर्चा
राजस्थान में सीएम गहलोत के वफादारों के उतावलेपन ने पार्टी के करीबी और वफादार रहे इस नेता की अध्यक्ष पद की दावेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. राजस्थान के हंगामे से पहले वरिष्ठ और अनुभवी नेता गहलोत को इस पद का मजबूत और पक्का दावेदार माना जा रहा था. जानकारी के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की है. कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का आखिरी दिन 30 सितंबर हैं. इसके बाद 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी. अध्यक्ष पद के नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः
कांग्रेस विधायक दिव्या ने याद दिलाया अशोक गहलोत को साल 1998 का वो दिन