Sonia Gandhi Mother Death: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो का शनिवार 27 अगस्त को इटली में उनके आवास पर निधन हो गया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पाओला को मंगलवार 31 अगस्त को अंतिम विदाई दी गई.


24 अगस्त को कांग्रेस ने बयान जारी कर बताया था कि सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी के साथ विदेश जाएंगी. बयान में कहा गया था कि नई दिल्ली लौटने से पहले सोनिया अपनी बीमार मां को भी देखने जाएंगी. तीनों ही नेता इस समय विदेश में ही हैं.






पीएम मोदी ने भी व्यक्त की संवेदना
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सोनिया गांधी जी की मां पाओला मायनो के निधन पर मेरी श्रद्धांजलि. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पूरे परिवार के साथ है.’’






वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. सोनिया जी, राहुल जी, प्रियंका जी और परिवार के सभी सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे और आत्मा को शांति प्रदान करे.’’


कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी की मां के निधन पर गहरा दुख प्रकट करता हूं. ईश्वर कांग्रेस अध्यक्ष और उनके परिवार के सदस्यों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे.’’


Congress President Election: अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस में बवाल, मनीष तिवारी के आरोपों पर क्या कुछ बोली पार्टी?


Punjab-Haryana High Court: पत्नी हुई बरी, हाईकोर्ट ने कहा- ‘कहीं जाकर मर जा’ नहीं है खुदकुशी के लिए उकसाना