सुष्मिता देव के बयान पर कांग्रेस की सफाई, कहा- आधुनिक समाज में तीन तलाक की कोई जगह नहीं
कांग्रेस महिला अध्यक्ष सुष्मिता देव के तीन तलाक को लेकर दिए गए बयान पर अब कांग्रेस ने सफाई दी है. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि सुष्मिता देव का बयान ठीक से नहीं समझा गया.
![सुष्मिता देव के बयान पर कांग्रेस की सफाई, कहा- आधुनिक समाज में तीन तलाक की कोई जगह नहीं congress clarification after Sushmita Dev statement on triple talaq law सुष्मिता देव के बयान पर कांग्रेस की सफाई, कहा- आधुनिक समाज में तीन तलाक की कोई जगह नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/07203653/susmitadev.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस महिला अध्यक्ष सुष्मिता देव के तीन तलाक को लेकर दिए गए बयान पर अब कांग्रेस ने सफाई दी है. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि सुष्मिता देव का बयान ठीक से नहीं समझा गया.
पार्टी ने सफाई देते हुए कहा है,''हम ट्रिपल तलाक के खिलाफ हैं. इसका आधुनिक समाज में जगह नहीं है. कानून पर हमारा ये कहना कि अगर पति को जेल भेज दिया जाएगा तो पत्नी और बच्चों की परवरिश कैसे होगी?''
बता दें कि आज कांग्रेस ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन किया था. इस सम्मेलन में महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव ने तीन तलाक को लेकर बड़ा बयान दिया. महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार बनेगी तो हम तीन तलाक कानून खत्म कर देंगे. सुष्मिता ने कहा ये कानून मुस्लिम पुरुषों को जेल में भेजने की साजिश है.
मोदी का सीना 56 इंच तो क्या 4 इंच का भी नहीं है- राहुल गांधी 13 प्वाइंट रोस्टरः विपक्ष की मांग, सरकार लाए तत्काल विधेयक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)