हरियाणा के हर ब्लॉक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी निकालेगी शांति मार्च, किसानों के समर्थन में 3 से 5 फरवरी तक कार्यक्रम
हरियाणा कांग्रेस कमेटी किसानों के समर्थन में 3 से 5 फरवरी तक राज्य के हर ब्लॉक में शांति मार्च निकालेगी. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस समिति की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने इस बात की जानकारी दी. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.

हरियाणा कांग्रेस कमेटी किसानों के समर्थन में 3 से 5 फरवरी तक राज्य के हर ब्लॉक में शांति मार्च का आयोजन कर लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील करेगी. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस समिति (एचपीसीसी) की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार बेशर्मी की सारी हदें पार कर रही है. एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा किसानों को देशद्रोही घोषित करने के लिए सभी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.
बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "बीजेपी के लोग किस तरह से खुद को देशभक्त कहते हैं? उन्हें ये याद रखना चाहिए कि किसानों के परिवारों ने इस देश के लिए अपना बलिदान दिया है. उनके परिवार के सदस्य आज भी सीमाओं पर डटे हुए हैं और देश की रक्षा कर रहे हैं."
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
कुमारी शैलजा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग किसानों पर हमला कर रहे हैं. किसानों को शांति से आंदोलन नहीं करने दे रहे हैं. बीजेपी के इशारे पर किसानों को डराया-धमकाया जा रहा है." कुमारी शैलजा ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "बीजेपी के लोग उनपर हमला कर रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनकर देख रही है. किसानों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर रही है."
ट्रैक्टर परेड हिंसा मामले में अब तक 38 मामले दर्ज
दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 38 मामले दर्ज किए हैं और 84 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में निकाली गई ट्रैक्टर परेड में हिंसा की वजह से दिल्ली में 26 जनवरी के दिन अफरातफरी मच गई थी. अनेक प्रदर्शनकारी लालकिला परिसर में घुस गए थे और वहां ध्वज-स्तंभ पर अपना झंडा लगा दिया था जहां प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय झंडा फहराते हैं.
ये भी पढ़ें
मुंबई: किरीट सोमैया के बेटे से पुलिस ने की तीन घंटे पूछताछ, ठेकेदार को डरा धमकाकर काम हड़पने का आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

