Jairam Ramesh On Narendra Modi Stadium: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' के नाम को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए अपने समय के 'तानाशाहों' की एक लिस्ट ट्विटर पर शेयर की, जिसमें अंत में प्रधानमंत्री का नाम भी लिखा गया है. जयराम रमेश ने कहा कि hrSc को अपनी तस्वीर से खुद को सम्मानित करवाता देख ऐसे नेताओं की लिस्ट याद आती है, जिन्होंने अपने जीवनकाल के दौरान स्टेडियमों के नाम अपने ऊपर रखे थे.
जयराम रमेश ने ट्विटर पर 8 नामों का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, "PM का अपने नाम के स्टेडियम में अपनी तस्वीर से खुद को सम्मानित करवाना, हमें उन नेताओं की याद दिलाता है,जिन्होंने अपने जीवनकाल में स्टेडियमों का नाम अपने नाम पर रखवाया." इसके बाद उन्होंने 8 नाम लिखे, जिसमें अंत में प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी है.
सबसे पहले इस लिस्ट में सबसे पहले जोसेफ स्टालिन का नाम है. उसके बाद हिटलर, बेनिटो मुसोलिनी, किम इल सुंग, मुअम्मर गद्दाफी, सद्दाम हुसैन, रेसेप तैयप एर्दोगन और नरेंद्र मोदी का नाम है. जयराम रमेश ने एक तरफ से प्रधानमंत्री मोदी की तुलना इन सभी नेताओं से की है.
बीजेपी नेता का जयराम रमेश को जवाब
जयराम रमेश के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह सरन ने जवाब दिया. उन्होंने ट्विटर पर ही लिखा, नेहरू राजवंश के प्रधानमंत्री हमें उन अन्य नेताओं की लिस्ट की याद दिलाते हैं जिन्होंने अपने जीवनकाल में अपने नाम पर स्टेडियम/पुरस्कार बनवाए. उन्होंने आगे 9 नाम लिखे, जिसमें जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी शामिल हैं.
मोदी और अल्बनीज ने देखा भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने गुरुवार को अहमदाबाद के 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' में आधे घंटे तक भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मैच देखा. दोनों प्रधानमंत्रियों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के 'हॉल ऑफ फेम संग्रहालय' का उद्घाटन किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अपने-अपने प्रधानमंत्रियों के साथ मैदान में उतरे और उन्हें अन्य खिलाड़ियों से मिलवाया.
स्टेडियम के नाम पर बवाल क्यों?
दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद में साल 2020 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के तत्कालीन प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन किया. पहले इसका नाम मोटेरा स्टेडियम था, लेकिन साल 2021 में इसका नाम बदल दिया गया. इसका नाम 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' कर दिया गया. इसी को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव में वादा भी किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वो नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) का नाम बदल कर सरदार पटेल स्टेडियम करेगी.