Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में सियासी घमासान चरम पर है. सभी राजनीतिक दल चुनावी प्रचार में अपनी ताकत झोंके हुए हैं. कांग्रेस और बीजेपी भी लगातार यहां एक दूसरे को हराने और सत्ता पर काबिज होने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. अब यहां कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वायरल वीडियो को लेकर बवाल खड़ा कर दिया है. कांग्रेस का कहना है कि वह मामले की शिकायत राष्ट्रीय बाल आयोग से करेगी. वीडियो में एक बच्ची पीएम मोदी के साथ भाषण देते हुए बीजेपी की उपलब्धियां गिना रही है.


सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बच्ची तेजी से प्रभावी शब्दों में बीजेपी के सपोर्ट में गुजराती भाषा में भाषण दे रही है. बच्ची के संग पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं. वह बच्ची के भाषण को सुनकर हैरान हो जाते हैं. अब इसी वीडियो ने राज्य में चुनावी तापमान को और बढ़ा दिया है. 


राष्ट्रीय बाल आयोग जाएगी कांग्रेस 


कांग्रेस नेता इस मामले को लेकर अब राष्ट्रीय बाल आयोग जाकर पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बच्चों को लाने के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आपत्ति जताई थी तब कांग्रेस ने इसे बेवजह बताया था, लेकिन छोटी बच्ची के साथ मोदी का विडियो सामने आने के बाद से कांग्रेस हमलावर हो गई है.


बच्ची ने गिनाई बीजेपी की कई उपलब्धियां 


वायरल वीडियो में बच्ची ने बीजेपी का दुपट्टा अपने गले में डाल रखा है. वह बीजेपी के पक्ष में भाषण देना शुरू करती है. इस दौरान वह अयोध्या में राम मंदिर, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी समेत तमाम विषयों पर बोलते हुए बीजेपी की उपलब्धियों गिनाती है. भाषण सुनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उस बच्ची को सराहते नजर आते हैं और उसके गले में पड़े भगवा दुपट्टे पर अपना ऑटोग्राफ देते हैं.


ये भी पढ़ें: 


शशि थरूर को लेकर केरल कांग्रेस में फूट! पार्टी कार्यक्रम में भाषण देने से रोका गया, कई नेताओं ने जताई आपत्ति