नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी ने ये तय कर लिया है कि राहुल गांधी के विदेश से लौटते ही कांग्रेस वर्किग कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी. कांग्रेस वर्किग कमेटी की बैठक में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की घोषणा हो जाएगी जिसे जल्द ही अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन बुलाकर चुनाव कराया जाएगा. दरअसल कुछ नामों पर सहमति बन गई है बस राहुल गांधी का विदेश से लौटने का इंतज़ार हो रहा है.


सूत्रों के मुताबिक चार दिन बाद राहुल गांधी विदेश से लौट आएंगे और उनके आने के तुरंत बाद कांग्रेस वर्किग कमेटी की बैठक बुलाकर पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी.


इसके पहले राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव की हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए 25 मई को कांग्रेस वर्किग कमेटी की बैठक में इस्तीफ़े की पेशकश कर दी थी और 4 जुलाई को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. राहुल गांधी के इस्तीफ़े के बाद सीनियर नेताओं का एक समूह सोनिया गांधी के पास भी गया था ताकि गांधी परिवार की तरफ़ कोई से नाम सुझाया जाए लेकिन राहुल के बाद सोनिया गांधी ने भी साफ़ मना कर दिया और कहा कि हम तीनों लोगों मे से कोई भी इस प्रकिया का हिस्सा नही बनेगा.


लेकिन इस बार कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव मे गांधी परिवार का कोई सदस्य नही होगा क्योंकि राहुल गांधी ने जब इस्तीफ़े की पेशकश की थी तो साफ़ कर दिया था कि गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष होना चाहिए. राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि अगर आप लोगों मे कोई ये कहेगा कि मेरे बाद प्रियंका गांधी को अध्यक्ष चुन लिया जाए तो यह भी सम्भव नहीं है.


पीएम मोदी ने किया पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रामाणिक जीवनी का लोकार्पण


 

दिल्ली: अवैध कॉलोनियों को वैध करने में सीएम केजरीवाल और केंद्र में रजामंदी