Congress Press Conference on Robert Vadra Land Deal Case: बीजेपी के निशाने पर एक बार फिर से गांधी परिवार के दामाद यानी रॉबर्ट वाड्रा आ चुके हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों की जमीन हड़प कर रॉबर्ट वाड्रा को सौंप दी. अब इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सभी आरोपों का खंडन किया है.
उन्होंने दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी को मिल रहे समर्थन से बीजेपी नेतृत्व घबरा गया है. सुरजेवाला ने कहा, "नफरत की दुकान चलाने वाले मनोरोग के शिकार हो गए हैं." बीजेपी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "बीजेपी के प्रवक्ता ने झूठे आरोप लगाते हुए कहा कि 2008 से 13 के बीच बीकानेर में किसानों की एक हजार एकड़ जमीन छीन कर दो फर्जी लोगों को बेच दी और फिर ये जमीन रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी को बेच दी."
बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया
कांग्रेस नेता ने कहा, "कांग्रेस सरकार ने 2008 से 13 के बीच बीकानेर में एक इंच जमीन ना ली ना किसी को दी. ये सफेद झूठ है." सुरजेवाला ने कहा, "फरवरी 2007 में बीजेपी सरकार ने दो लोगों (नाथाराम और हरिराम) को जमीन दी थी, जो नाथराम ने आगे दूसरे व्यक्ति को बेच दी. यह सब बीजेपी सरकार के दौरान हुआ. उसके तीन साल बाद 2010 में 32 हेक्टेयर जमीन रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी को बाजार दर पर बेच दी. उसके चार सालों बाद 2014 में राज्य सरकार की ओर से नाथाराम को सौंपी गई जमीन वापस सरकार को मिल गई." सुरजेवाला ने कहा, "इस पूरे मामले में नुकसान रॉबर्ट वाड्रा को हुआ."
बीजेपी पर लगाया फर्जीवाड़ा का आरोप
उन्होंने कहा, "नुकसान की भरपाई के लिए रॉबर्ट वाड्रा 2015 में अदालत गए और वो मामला अभी तक चल रहा है. ED में ECIR दर्ज कर स्काईलाइट कंपनी को समन भेजा. इस समन के खिलाफ स्काईलाइट अदालत गई, जिसे कोर्ट ने यह कह कर खारिज कर दिया कि इस मामले में आरोप ही नहीं है." सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए कहा, "बीजेपी बताए कि उनकी सरकार ने फर्जीवाड़ा क्यों किया?"
चुनाव से पहले सियासत गरमाई
उन्होंने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, "2013 के बाद पांच सालों तक बीजेपी की सरकार थी. इसके बाद भी इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा के ऊपर कोई आरोप नहीं लगा. केंद्र में आठ सालों में बीजेपी की सरकार है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. चुनाव से पहले ऐसे आरोप लगाना बीजेपी की आदत बन गई है."
ये भी पढ़ें-PM Modi Brother Accident: पीएम मोदी के भाई की कार का कर्नाटक में एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती