पीएम मोदी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- उनके 100 दिन बचे हैं, उल्टी गिनती चालू है
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि इंटरव्यू का सार: मेरा, मुझे, मैंने ही था. मोदी जी के 'मैं' ने ही देश को नीतिगत बर्बादी पर ला खड़ा किया है. मोदी जी के 100 दिन बचे हैं, उल्टी गिनती चालू है.
नई दिल्ली: नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान पीएम मोदी ने राम मंदिर से लेकर नोटबंदी तक, 95 मिनट के इंटरव्यू में लगभग हर सवाल का जवाब दिया. पीएम के इंटरव्यू के तुरंत बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर पलटवार किया. कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि मोदी का इंटरव्यू खोदा पहाड़ निकली चुहिया साबित हुआ. कांग्रेस ने कहा "इंटरव्यू का सार: मेरा, मुझे, मैंने ही था. मोदी जी के 'मैं' ने ही देश को नीतिगत बर्बादी पर ला खड़ा किया है. मोदी जी के 100 दिन बचे हैं, उल्टी गिनती चालू है."
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम को निशाने पर लेते हुए कहा "2019 की लड़ाई जनता बनाम 'ठगबंधन' के बीच है. ठगबंधन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जनता हमारे साथ है. मोदी जी ने राफेल पर फिर झूठ बोला है. मोदी जी व्यक्तिगत आरोप तो आप पर ही हैं. फ्रांस के तब के राष्ट्रपति ओलांद ने दो-दो बार सार्वजनिक तौर पर आरोप लगाए हैं. देश जवाब मांगता है कि 12 दिन पुरानी कंपनी को राफेल का ठेका क्यों मिला? प्रधानमंत्री JPC जांच से क्यों भाग रहे हैं. जबकि वहां बहुमत उन्हीं के सांसदों का है."
मोदी के पाकिस्तान जाने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि बिन बुलाए पाकिस्तान कौन गया? किसने केक काटा? रिटर्न गिफ्ट के तौर पर पठानकोट में हमला हुआ. ISI को जांच के लिए बुलाया. इसके बाद उरी हुआ. कश्मीर के कई इलाकों में हमले हुए. सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने फौज की तारीफ की लेकिन मोदी जी ने 1947 से 2014 तक के सर्जिकल स्ट्राइक को कूड़ेदान में फेंक दिया. फौज पर राजनीति मोदी जी ने की है."
#ModionABP: राम मंदिर से लेकर नोटबंदी तक, 95 मिनट के इंटरव्यू में पीएम मोदी ने दिया हर सवाल का जवाब
मोदी न तो पार्टी की बात मानते हैं न मोहन भागवत की- कांग्रेस
राम मंदिर से सवाल पर पीएम मोदी ने अध्यादेश नहीं लाने का जिक्र करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, "कांग्रेस के वकील राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में रुकावट पैदा कर रहे हैं." पीएम के इस सियासी हमले पर जवाबी पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा, "राम मंदिर मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर नासमझी या जान बूझ कर पूरे मामले को व्यवधान में डालने का प्रयास किया है. कांग्रेस मानती है कि सुप्रीम कोर्ट में मामला है और सबको कोर्ट के फैसले को मनाना चाहिए. कोर्ट के फैसले के बाद किसी ऑर्डिनेंस की जरूरत नहीं है. लेकिन मोदी जी ने निर्णय के बाद ऑर्डिनेंस की बात कह दी है. एक बात और साफ हो गई कि वो ना मोहन भागवत की बात मानते हैं ना अपने पार्टी के नेताओं की.
#ModionABP: पीएम मोदी ने पहली बार बताई सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी कहानी, कहा- सांसे रुकी हुई थी
पीएम मोदी का संगठन आजादी के वक्त अंग्रजों का पिट्ठू था
डोकलाम के मुद्दे पर पीएम को घेरते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि डोकलाम पर मोदी जी ने क्या समझौता किया वह देश को नहीं मालूम है. क्या सच नही कि नार्थ डोकलां पर चीन का कब्जा है और सरकार चुप है? क्या ये सच नही कि चिकेन नेक तक चीन ने सड़क बना लिया जहां से भारत पर हमला हो सकता है? क्या ये सही नहीं कि पीएम ने इतनी बार बात की, रक्षा मंत्री चीन गईं लेकिन कोई सवाल राष्ट्रीय सुरक्षा और पाक प्रयोजित आतंक का नहीं उठाया गया?
पीएम के कांग्रेस मुक्त भारत के विजन पर सुरजेवाला ने कहा, "कांग्रेस इस देश की विचारधारा है. एक सोच है जिस पर चल कर लोगों ने फांसी के फंदे को चूमा और अंग्रेजों से लड़ाई की. उस वक्त मोदी जी का संगठन अंग्रेजों का पिट्ठू था इसलिए उन्हें कांग्रेस का ज्ञान नहीं है. मैं, मेरा,मुझे से की परिपाटी से निकल कर अगर मोदी इस देश को देख पाते तो उन्हें कांग्रेस समझ में आती." उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तो इतने लाचार हो गए हैं कि वो ये भी नहीं बता पा रहे कि वो चुनाव कहां से लड़ेंगे. लड़ेंगे भी या नहीं.
#ModionABP: पीएम मोदी बोले- सिर्फ कर्ज माफी से किसानों का भला नहीं, ये एक चुनावी स्टंट
इसी के साथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से 10 सवाल पूछे हैं.
1. 15 लाख लोगों के खाते में आये या नहीं? 100 दिन में आने वाला 80 लाख करोड़ रुपया कहां आया?
2. GST यानि की गब्बर सिंह टैक्स से छोटे व्यापार तबाह हो गए. इन पर मोदी का क्या कहना है.
3. 2 करोड़ रोजगार प्रति वर्ष का वादा किया. क्या अब तक 9 लाख नौकरियां भी मिलीं?
4. किसान को लागत पर 50% मुनाफा का वादा किया था. लेकिन क्या किसानों को फसल की लागत भी मिली?
5. कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद पेट्रोल डीजल मंहगा लेकिन हवाई जहाज का तेल सस्ता! क्या यही है अच्छे दिन?
6. नोटबन्दी से काला धन वालों की ऐश और अर्थव्यवस्था का नुकसान हुआ, 100 से ज्यादा लोग मारे गए.
7. राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता और खिलवाड़ किया: कश्मीर में 428 जवान मारे गए, 248 जवान नक्सलियों ने मारे.
8. राफेल का 30 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ. JPC से जांच क्यों नहीं करवाते?
9. क्या गंगा मां साफ हो गई?
10. 100 स्मार्ट सिटी में से कितनी बनी? स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया का क्या हुआ?
यह भी देखें: