कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से बुधवार को केरल के कोल्लम में मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय की मांग और इसके जवाब में केन्द्रीय मत्स्य और पशुपालन व डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह के पलटवार के बाद कांग्रेस उनके बचाव में आ गई है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस देश मे करोड़ों मछुआरे हैं, हजारों किलोमीटर की कोस्ट लाइन है, मछुआरे रोज अपनी जिंदगी  जोखिम में डालते हैं ऐसे में क्या उनके लिए अलग मंत्रालय नहीं होना चाहिए.


कांग्रेस ने किया राहुल के बयान का बचाव


सुरजेवाला ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- "देश में प्रेम की राजनीति होनी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी ने नार्थ-साउथ पर टूल किट जारी किया. देश के सामने महंगाई, चीन की घुसपैठ, पेट्रोल और डीजल की कीमत, किसानो का आंदोलन है, जीडीपी औंधे मुंह क्यों गिर गई है, बेरोजगारी इतनी गहरी क्यों है?"


मछुआरों पर क्या बोले राहुल गांधी?


दरअसल, मछुआरों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- "जिस तरह के किसान जमीन पर खेती करते हैं उसी तरह आप भी समुद्र में खेती करते हैं. किसानों के लिए दिल्ली में एक मंत्रालय है और आपके लिए नहीं... पहली चीज जो मुझे करना है वह ये कि भारत के मछुआरों के लिए एक मंत्रालय हो ताकि वे वह आपके मुद्दों को देखा जा सके."





राहुल गांधी के बयान पर भड़के गिरिराज


राहुल गांधी के इस बयान पर भड़के केन्द्रीय मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा- संसद में खुद फ़िशरी मंत्रालय से सवाल पूछते हैं? जब जवाब में भ्रम फैलाने वाला अफ़ीम नहीं मिलता है तब देश में घूम घूम कर भ्रम फैलाते हैं. यह दिमाग़ी दिवालियापन है या सोची समझी साज़िश? यह लोगों को सोचना है.


गिरिराज सिंह ने कहा- उन्हें यह पता होना चाहिए कि मछुआरों का विभाग है जहां पर केन्द्र की तरफ से हर साल 20,050 करोड़ रुपये का निवेश किया जाता है. 70 सालों में जो काम आपके ‘नानाजी’ और अन्य लोग नहीं हो कर पाए वो पीएम मोदी की तरफ से किया गया है.


हालांकि, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित से राहुल गांधी के दिए बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- "उन्होंने (राहुल गांधी) क्या कहा है.. उस पर मैं नही कहूंगा. इस चीज से, हमें परहेज रखना चाहिए . राज्य में राज्य के बारे में बोलें. लेकिन ऐसे बयानों में बचना चाहिए. ये बीजेपी है जो शुरू से विभाजन का काम करती आई है."


ये भी पढ़ें: मछुआरों से बोले राहुल गांधी- किसानों की तरह आपको भी चाहिए मंत्रालय, भड़के गिरिराज सिंह ने दिया ये जवाब