बीजापुर मुठभेड़: कांग्रेस ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा, कहा- हमले के बाद सिनेतारिका के साथ रैली कर रहे थे
बस्तर के बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं और एक जवान अभी भी लापता है. इस हमले के लिए गृहमंत्री अमित शाह पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने इस्तीफे की मांग की है.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इस साल का सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ है. अब तक 22 जवानों के शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं एक जवान अभी भी लापता हैं. इस हमले में कुल 32 जवान घायल भी हुए हैं. हमले को लेकर अब विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है. कांग्रेस ने हमले के बाद गृहमंत्री पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''जब से अमित शाह देश के गृह मंत्री बने हैं तब से 5213 नक्सली हमले हो चुके हैं. इन हमलों में 416 लोग मारे जा चुके हैं. इस बात की जानकारी खुद सरकार ने संसद में दी है.''
सुरजेवाला ने कहा, ''यह घटना कब हुयी? सबको मालूम है कि कि तीन अप्रैल को लगभग 11.30 बजे बीजापुर-सतना बॉर्डर पर मुठभेड़ हुयी. देश के गृहमंत्री ने 24 घंटे कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी. जब यह हमला हो रहा था तब देश के गृहमंत्री तमिलनाडु में रोड शो कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने एक दूसरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया.''
उन्होंने कहा, '' इसके बाद भी दिल्ली या छत्तीसगढ़ नहीं गए, बल्कि केरल में दो जगह जनसभा और रोड शो कर रहे थे. फिर असम गए वहां उनकी रैली थी, फिर असम में रैली कर रहे थे.'' फिर आखिरी दो रैली ना करके देश पर अहसान किया. क्या देश का गृहमंत्री इतना लाचार हो सकता है. नक्सलवाद से निपटना गृहमंत्री की सीधी जिम्मेदारी है.''
सुरजेवाला ने पत्रकारों से कहा, ''कोई और गृहमंत्री होता तो इस्तीफा मांग लिया होता आप लोगों ने और हो भी जाता. एक गृहमंत्री ने कपड़े बदल लिए थे मुंबई हमले के समय तो उनका इस्तीफा मांग लिया था आप लोगों ने. तो फिर क्या ऐसे व्यक्ति को पद पर रहने का अधिकार है? जो सिने तारिका के साथ तमिलनाडु में रैली कर रहा था. 24 घंटे तक कोई बचाव दल नहीं गया. क्या देश के इतिहास में किसी भी गृहमंत्री ने ऐसा किया है.''
यह भी पढ़ें- Corona in India: देश में कोरोना ने अबतक के सभी रिकॉर्ड तोड़े, पहली बार एक दिन में एक लाख नए मामले दर्ज