नई दिल्ली: फरीदाबाद में कांग्रेस नेता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना को लेकर पार्टी ने गुरुवार को राज्य की मनोहरलाल खट्टर सरकार पर तीखा हमला बोला. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासन में हरियाणा ‘गुंडाराज एवं संगठित अपराध का गढ़’ बन गया है.


पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और हरियाणा विधानसभा के सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान जारी कर यह भी कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर को नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी राज में हरियाणा गुंडाराज व संगठित अपराध का गढ़ बन गया है, जहां हर रोज तीन हत्‍याएं, पांच दुष्‍कर्म और दस से अधिक अपहरण की घटनाएं हो रही हैं.’’


कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘प्रदेश में कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है, गुंडे-बदमाशों व अराजक तत्वों का बोलबाला है और इस माहौल के लिए सिर्फ खट्टर सरकार जिम्मेदार है.’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ विकास चौधरी पर हमले की निष्पक्ष जांच व दोषियों को सख्त क़ानूनी सज़ा की मांग करते हुए कांग्रेस पार्टी व अपनी ओर से पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’’


कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अपराध रिकार्ड ब्यूरो के अधिकृत आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मई 2018 से अप्रैल 2019 के बीच हत्या के 1,087, दुष्कर्म के 1,681, अपहरण के 3,763, डकैती के 310, भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत 1,08,449 संज्ञेय अपराध के मामले दर्ज हुए.’’ उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में हर रोज लगभग तीन हत्याएं, पांच दुष्‍कर्म, दस से अधिक अपहरण और लगभग एक डकैती की घटनाएं हुईं, जिनसे प्रदेश के बिगड़े हालात का पता चलता है.


सुरजेवाला ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा कांग्रेस नेता की हत्या के चार घंटे बाद भी इस घटना के बारे में जानकारी नहीं होने का बयान अत्यंत संवेदनहीन, गैर जिम्मेदाराना और घमंड की पराकाष्ठा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह बेहद ही चिंता का विषय है कि मुख्यमंत्री को पूरे देश मे चर्चा का विषय बने इस मामले की जानकारी नहीं है जबकि मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्रालय भी है और राज्य में अपराध नियंत्रण नहीं कर पाने की उनकी नैतिक जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री खट्टर को नैतिक आधार पर तुरन्त इस्तीफा देना चाहिये.’’


बता दें कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास चौधरी की गुरुवार को फरीदाबाद में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी.


यह भी देखें