पणजी: गोवा में बीजेपी नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के अंदर कलह को देखते हुए कांग्रेस की गोवा इकाई ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की.


गोवा कांग्रेस प्रमुख लुईजिन्हो फलीरो ने कहा, ‘‘मैं सत्तारूढ़ सहयोगी एमजीपी  (महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी) की मांग से पूरी तरह सहमत हूं कि विधानसभा को भंग कर दिया जाए और नए चुनाव आयोजित किए जाएं. राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए ताकि सभी 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए एक स्तरीय मुकाबले के लिए तैयार हो पाएं.’’


एमजीपी नेता और राज्य के मंत्री सुदीन धावलिकर ने हाल में आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर राज्य को 10 साल पीछे ले जा रहे हैं जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने भी एमजीपी नेता को सरकार के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करने से पहले कैबिनेट छोड़ने को कह दिया.


फलीरो ने कहा, ‘‘लोकतांत्रिक भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था कि किसी सत्तारूढ़ पार्टी के मंत्री ने अपने ही मुख्यमंत्री और सरकार का उपहास उड़ाया हो.’’