झारखंड के CM रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री नकवी को बर्खास्त करें PM मोदी: कांग्रेस
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने मांग की है पीएम मोदी झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को बर्खास्त करें. कांग्रेस ने कहा कि भ्रष्ट्राचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा चुनाव में भ्रष्ट्राचार की बात खुलकर सामने आने के बाद तत्काल रूप से रघुवर दास और नकवी को बर्खास्त करें.
राज्य सभा चुनाव 2016 में भ्रष्टाचार की बात आई सामने: कांग्रेस
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह राज्य सभा चुनाव 2016 में भ्रष्ट्राचार की बात सामने आई है, उसे देखते हुए अब झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का उनके पद पर एक दिन भी बने रहना उचित नहीं होगा. राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव आयोग ने इस मामले में राज्य के एडीजीपी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता और मुख्यमंत्री के तत्कालीन राजनीति सलाहकार-प्रेस सलाहकार अजय कुमार के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम (प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट) की अलग-अलग धाराओं सहित आईपीसी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिलकर करेंगे कार्रवाई की मांग: कांग्रेस
कांग्रेस में आरोप लगाया कि 13 जून को चुनाव आयोग की ओर से भेजे गए पत्र का अब तक मुख्य सचिव ने कोई संज्ञान नहीं लिया है जिससे लग रहा है कि राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. राजेश ठाकुर ने कहा कि इस मामले में अविलंब कार्वाई ना होने पर कांग्रेस पार्टी भारत के निर्वाचन आयुक्त, राज्यपाल, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगी.
झारखंड में 11 जून 2016 को दो राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव कराए गए थे
झारखंड में 11 जून 2016 को दो राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव कराए गए थे जिसमें बीजेपी के दोनों उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार जीते थे जबकि मुख्य विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी बसंत सोरेन द्वितीय वरियता के वोटों से चुनाव हार गए थे. चुनाव के तुरंत बाद विपक्ष ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के राजनीतिक सलाहकार अजय कुमार और झारखंड पुलिस के एडीजीपी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता की अनेक विपक्षी विधायकों से की गई बातचीत के रिकॉर्डगि अंश जारी किए थे जिसमें दोनों विधायकों को धमकाते और प्रलोभन देते सुने गए थे.
चुनाव आयोग ने दिया था कार्रवाई का आदेश
चुनाव आयोग ने दोनों अधिकारियों की इसी बातचीत की सीडी और संबद्ध विधायकों के बयान के आधार पर झारखंड की मुख्य सचिव को निर्देश दिया है. उन्होंने मांग की है कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 बी, 171 सी और भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जाए.
कांग्रेस पार्टी ने इन रास चुनाव मैं जीते केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और महेश के बेटे को भी बर्खास्त किए जाने की मांग की है. कांग्रेस ने दावा किया है कि इस मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास के शामिल होने की बात खुलकर सामने आ गई है.