'नरसिम्हा राव-प्रणब मुखर्जी को कांग्रेस ने नहीं दिया सम्मान', मनमोहन सिंह के अपमान के मुद्दे पर BJP का पलटवार
BJP Targeted Congress: कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर देश के पहले सिख प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए कोई यथोचित स्थान नहीं देने का आरोप लगाया है.
BJP Targeted Congress: कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित न करके उनका अपमान किया है. इस मुद्दे को लेकर अब बीजेपी ने पलटवार किया है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के अंतिम संस्कार का मुद्दा उठाया है. बीजेपी ने दावा किया है कि गांधी परिवार ने कभी भी गैर-गांधी कांग्रेस नेताओं को सम्मान नहीं दिया.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर दिया कि केंद्र ने देश के पहले सिख प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करके उनका अपमान किया है. उन्होंने इसे आरोप को "सस्ती राजनीति" करार दिया है.
उन्होंने कहा, "केवल पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) ही नहीं, कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी उचित सम्मान नहीं दिया. अब प्रणब मुखर्जी की बेटी ने कहा है कि कांग्रेस ने उनके पिता के निधन के बाद सीडब्ल्यूसी की बैठक नहीं बुलाई."
'नहीं दिया नरसिम्हा राव को भारत रत्न'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1991 के आर्थिक सुधारों के निर्माताओं में से एक नरसिम्हा राव को भारत रत्न नहीं दिया. शनिवार को भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कांग्रेस के राव का स्मारक न बनाने के फैसले पर सवाल उठाया.
गौरव भाटिया ने प्रियंका से सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने की तस्वीरें साझा करने को कहा. भाजपा नेता ने आगे आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय में रखने की अनुमति नहीं दी गई और उनके परिवार से कहा गया कि वे उनका अंतिम संस्कार नई दिल्ली में न करके उनके पैतृक शहर में करें.