पश्चिम बंगाल: चुनाव प्रचार को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर कांग्रेस ने किया कटाक्ष, कही ये बड़ी बात
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश को लेकर कांग्रेस ने जमकर कटाक्ष किया है. कांग्रेस ने कहा कि जब चार राज्यों में चुनाव लगभग ख़त्म हो गया है तो ऐसे में आयोग ने सख्त आदेश दिया है.
नई दिल्ली. कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश को लेकर गुरुवार को उसपर कटाक्ष करते हुए कहा कि चार राज्यों में मतदान संपन्न होने और एक राज्य में लगभग संपन्न होने के बाद आयोग ने सख्त आदेश दिया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘हा हा हा चुनाव आयोग ने चार राज्यों में चुनाव पूरा होने और पांचवें राज्यों में लगभग पूरा होने के बाद कड़ा निर्देश दिया है.’’
Ha ! Ha ! Ha !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 22, 2021
What a strong direction by ECI after elections are over in 4 States and nearly over in fifth State. https://t.co/IhU2vhgtPr
पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोविड बचाव नियमों के उल्लंघन का संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को राज्य में तत्काल प्रभाव से रोड शो और वाहन रैलियों के आयोजन पर रोक लगा दी. साथ ही कहा कि किसी भी जनसभा में 500 से अधिक लोगों को अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी. आदेश में कहा गया कि आयोग ने पाया है कि कई राजनीतिक दल और उम्मीदवार अभी भी जनसभा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में 24 घंटे में आए कोरोना के 26,169 नए मामले, एक दिन में रिकॉर्ड 306 मरीजों की मौत
पुजारी को नहीं मिला बेड, असदुद्दीन ओवैसी ने की मदद, AIMIM द्वारा संचालित अस्पताल में करवाया भर्ती