पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का सरकार पर बड़ा हमला, प्रधानमंत्री मोदी से पूछे ये सवाल
देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वसूली और लूट लगातार जारी है.
देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में बीते 9 दिनों में 8वीं बार आज वृद्धि हुई है. लगातार बढ़ती कीमतों पर विपक्ष सरकार पर हमलावर होते दिख रहा है. कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वसूली और लूट लगातार जारी है. कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि, क्या मोदी जी जवाब देंगे?
सुरजेवाला ने कहा, 'हर रोज़ महंगाई का 'गुरिल्ला हमला' जारी, कब रुकेगी ये रोज़ सुबह-सुबह की ‘पॉकेटमारी'? ये लूटपाट कब बंद होगी? क्या मोदी जी जबाब देंगे?' सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में अलग-अलग शहरों में कीमतों के दाम लिख कर कहा, मोदी सरकार ने पेट्रोल का शतक लगा दिया है. दिल्ली ₹101.01/लीटर, लखनऊ ₹100.86/लीटर, अहमदाबाद ₹100.68/लीटर, बेंगलोर ₹106.46/लीटर, पटना ₹111.68/लीटर, मुंबई ₹115.88/लीटर.
हर रोज़ सुबह की ‘वसूली और लूट’ जारी,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 30, 2022
हर रोज़ महंगाई का 'गुरिल्ला हमला' जारी,
कब रुकेगी ये रोज़ सुबह-सुबह की ‘पॉकेटमारी'?
9 वें दिन भी फ़िर पेट्रोल-डीज़ल ₹0.80🔺
9 दिनों की 8 किस्तों में अब कुल#PetrolDieselPriceHike ₹5.60/L🔺
ये लूटपाट कब बंद होगी?
क्या मोदी जी जबाब देंगे? pic.twitter.com/ymkmpHzFA6
बता दें, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो गए हैं. बुधवार यानी आज देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे की वृद्धि की गई है. दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80 पैसे की बढ़त के बाद 101.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़त के बाद 92.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़कर 115.88 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं 75 पैसे बढ़कर डीजल के दाम 100.10 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.
मोदी सरकार ने पेट्रोल का “शतक” लगा ही दिया..
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 30, 2022
• दिल्ली ₹101.01/लीटर
• लखनऊ ₹100.86/लीटर
• अहमदाबाद ₹100.68/लीटर
• बेंगलोर ₹106.46/लीटर
• पटना ₹111.68/लीटर
• मुंबई ₹115.88/लीटर#FuelLoot#Petrol100NotOut pic.twitter.com/fPlnnVTsWq
कच्चे तेल के दामों में भी आज उछाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में जोरदार उछाल देखा जा रहा है और ब्रेंट क्रूड के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर जा पहुंचे हैं. आज के कच्चे तेल के दाम देखें तो नायमैक्स क्रूड1.02 डॉलर यानी 0.98 फीसदी की तेजी के बाद 105.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं ब्रेंट क्रूड 1.13 डॉलर यानी 1.03 फीसदी की तेजी के बाद 111.36 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुके हैं. भारत पर भी कच्चे तेल के दामों की तेजी का असर देखा जा रहा है और यहां लगातार ईंधन के दामों में बढ़ोतरी होती जा रही है.
यह भी पढ़ें.