देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में बीते 9 दिनों में 8वीं बार आज वृद्धि हुई है. लगातार बढ़ती कीमतों पर विपक्ष सरकार पर हमलावर होते दिख रहा है. कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वसूली और लूट लगातार जारी है. कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि, क्या मोदी जी जवाब देंगे?


सुरजेवाला ने कहा, 'हर रोज़ महंगाई का 'गुरिल्ला हमला' जारी, कब रुकेगी ये रोज़ सुबह-सुबह की ‘पॉकेटमारी'? ये लूटपाट कब बंद होगी? क्या मोदी जी जबाब देंगे?' सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में अलग-अलग शहरों में कीमतों के दाम लिख कर कहा, मोदी सरकार ने पेट्रोल का शतक लगा दिया है. दिल्ली ₹101.01/लीटर, लखनऊ ₹100.86/लीटर, अहमदाबाद ₹100.68/लीटर, बेंगलोर ₹106.46/लीटर, पटना ₹111.68/लीटर, मुंबई ₹115.88/लीटर.






बता दें, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो गए हैं. बुधवार यानी आज देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे की वृद्धि की गई है. दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80 पैसे की बढ़त के बाद 101.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़त के बाद 92.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़कर 115.88 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं 75 पैसे बढ़कर डीजल के दाम 100.10 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.









कच्चे तेल के दामों में भी आज उछाल


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में जोरदार उछाल देखा जा रहा है और ब्रेंट क्रूड के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर जा पहुंचे हैं. आज के कच्चे तेल के दाम देखें तो नायमैक्स क्रूड1.02 डॉलर यानी 0.98 फीसदी की तेजी के बाद 105.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं ब्रेंट क्रूड 1.13 डॉलर यानी 1.03 फीसदी की तेजी के बाद 111.36 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुके हैं. भारत पर भी कच्चे तेल के दामों की तेजी का असर देखा जा रहा है और यहां लगातार ईंधन के दामों में बढ़ोतरी होती जा रही है.


यह भी पढ़ें.


Russia Ukraine War: इस्तांबुल में दिखी शांति की पहली उम्मीद! रूस ने वार्ता को बताया ‘सार्थक’, कीव के आसापास सैन्य गतिविधि कम करने पर भी तैयार


Russia Ukraine War: रूस का आरोप- यूक्रेन में बंधक बनाए गए रूसी सैनिकों पर किया गया अत्याचार, कीव ने दी ये प्रतिक्रिया