नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी इस साल इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं करेगी. दो साल के गैप के बाद पिछले साल कांग्रेस ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद दो सालों से बंद पड़े सिलसिले को पिछले साल शुरू किया गया था. लेकिन इस साल कांग्रेस पार्टी की तरफ से इफ्तार की कोई तैयारी नहीं है.


इस बारे में पूछने पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के एक सूत्र ने लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के कारण बने 'माहौल' को वजह बताया तो वहीं एक अन्य सूत्र ने कहा कि समय की कमी के कारण इस साल इफ्तार पार्टी का आयोजन करना मुमकिन नहीं हो पाएगा.


हालांकि आज रमजान महीने के आखिरी शुक्रवार (अलविदा जुमा) को दिल्ली में दिल्ली कांग्रेस की तरफ से इफ्तार पार्टी रखी गई है. दिल्ली कांग्रेस की तरफ से इफ्तार का आयोजन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित की तरफ से किया गया है.


Full List: प्रधानमंत्री मोदी समेत 58 मंत्रियों ने ली शपथ, 24 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्य मंत्री बने