(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Donate For Desh: ऐसे कैसे मजबूत होगी कांग्रेस? इस राज्य में फॉलोअर 20 हजार के पार, चंदे में मिले सिर्फ ढाई हजार
Congress Donate For Desh Campaign: सबसे कम चंदे के लिहाज से सिक्किम के बाद दादरा-नगर हवेली और दमन व दीव का नंबर आता है. यहां पार्टी को डोनेशन के रूप में 10,223 रुपये का ही चंदा मिल सका.
Congress Donate for Desh Campaign: कांग्रेस ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले दिनों 'डोनेट फॉर देश' नाम से क्राउडफंडिंग अभियान की शुरुआत 18 दिसंबर 2023 को की थी. अभियान के 8 दिन बाद मंगलवार (26 दिसंबर) दोपहर 1 बजे तक पार्टी को 5 करोड़ 52 लाख 47 हजार 432 रुपये का चंदा मिल चुका है.
मंगलवार 1 बजे तक पार्टी को सबसे ज्यादा चंदा 85,11,022.00 रुपये महाराष्ट्र से मिला है. इसके बाद राजस्थान (59 लाख), हरियाणा (51 ललाख रुपये), यूपी (47 लाख) और दिल्ली (39 लाख रुपये) का नंबर आता है. इस अभियान को शुरू करने को लेकर कांग्रेस का कहना है कि इसके दो लक्ष्य हैं. एक तो हम ज्यादा पब्लिक फंड चाहते हैं और दूसरा ज्यादा पब्लिक पार्टिसिपेशन चाहते हैं.
सिक्किम में सोशल मीडिया फॉलोअर्स से भी कम चंदा
सिक्किम में कांग्रेस चंदे के मामले बुरी तरह फ्लॉप नजर आ रही है. इस राज्य में कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर करीब 20 हजार फॉलोअर्स हैं, लेकिन पार्टी को यहां से अभी तक सिर्फ 2301 रुपये का डोनेशन मिल सका है. सभी प्रदेश को मिलाकर कुल डोनर के हिसाब से यहां सिर्फ 0.02 फीसदी लोगों ने ही चंदा दिया है. यानी डोनर और डोनेशन के मामले में कांग्रेस का हाल सिक्किम में बहुत खराब है.
इन राज्यों में भी है स्थिति ठीक नहीं
सबसे कम चंदे के लिहाज से सिक्किम के बाद दादरा-नगर हवेली और दमन व दीव का नंबर आता है. यहां पार्टी को डोनेशन के रूप में 10,223 रुपये का चंदा मिला है. इन दोनों जगहों के एक्स फॉलोअर्स की बात करें तो, दादरा-नगर हवेली में कांग्रेस के करीब 10 हजार 400 फॉलोअर्स हैं, जबकि दमन व दीव में एक्स पर 15 हजार फॉलोअर्स हैं. इस तरह कुल 26 हजार फॉलोअर्स होने के बाद भी यहां से पार्टी को सिर्फ 10223 रुपये का चंदा ही मिला है. इसके बाद अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से पार्टी को 14,639 रुपये का चंदा मिला है. यहां पार्टी के एक्स पर करीब 14 हजार फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें