CEC Meeting: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, एमपी-छत्तीसगढ़ की सवा सौ सीटों पर नाम होंगे तय
CEC Meeting: कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक आज, कई राज्यों में उम्मीदवारों की सूची पर होगी बात. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है.
Congress Election Committee Meeting: छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना सहित पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा होने के बाद राजनीतिक पार्टियां चुनावी बिसात सजाने लगी हैं. इस बीच कांग्रेस इन राज्यों में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की कवायद में जुट गई है. इसी कड़ी में आज गुरुवार (12 अक्टूबर) को दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होने जा रही है. कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय पर बैठक होगी. इस मीटिंग में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति, उम्मीदवारों और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों पर फैसला
सूत्रों ने बताया है कि इसमें छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की कम से कम सवा सौ सीटों पर नाम तय हो जाएंगे. देर शाम तक सूची जारी कर दिए जाने की भी उम्मीद है. मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
सूत्रों ने बताया है कि इस बैठक में इंडिया गठबंधन में शरीक दलों को कुछ सीटें देने को लेकर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि इस बारे में पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है.
कब होने हैं मतदान?
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरणों पर 20 सीटों पर मतदान होगा, तो दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा. वहीं मध्य प्रदेश में एक चरण में ही चुनाव होंगे. 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलावा तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम में चुनाव होने हैं. चुनाव की घोषणा होने के बाद कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार की सूची जारी नहीं की है. इसलिए इस चुनाव समिति की बैठक पर सभी की निगाहें टिक गई हैं. इस बात की भी आशंका है कि राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने के बाद विभिन्न दलों में विरोध के स्वर भी उठ सकते हैं. इसीलिए कांग्रेस फूंक फूंक कर पैर रख रही है. छत्तीसगढ़ में सरकार बचाए रखने और मध्य प्रदेश में दोबारा सत्ता पर क़ाबिज़ होने की कवायद में पार्टी कोई कसर बाक़ी नहीं चाहती.